यहां की लड़कियां कम नहीं हैं पुरुषों से, इसलिए घोड़ी पर चढ़कर मंडप पहुंची दुल्हन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यहां की लड़कियां कम नहीं हैं पुरुषों से, इसलिए घोड़ी पर चढ़कर मंडप पहुंची दुल्हन

बीते बधुवार की शाम राजधानी भोपाल में एक शादी के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला।

बीते बधुवार की शाम राजधानी भोपाल में एक शादी के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। वैसे तो अक्सर हर शादी में यही होता है कि दूल्हे को घोड़ी पर बैठकर मंडप तक पहुंचाया जाता है,लेकिन यहां पर इसका कुछ उल्टा ही देखने को मिला जी हां भोपाल में शादी के दिन दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर शादी के मंडप तक पहुंची। वहां पर दूल्हा अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा था। मजेदार बात ये हुई कि जब लड़की को घोड़ी पर बैठाकर बारात थोड़ी आगे बढ़ाने लगी तो देखने वालों भीड़ जुट गई। इसके साथ ही वहां मौजूद भीड़ इस अनोखी बारात की वीडियो भी बना रहे थे।

22 साल की दुल्हन मनाली मेहरोलिया जो कि भोपाल में बापू कॉलोनी जहांगीराबाद की रहने वाली हैं। दुल्हन मनाली इस वजह से अपनी शादी पर घोड़े पर चढ़ी ताकि हर लड़की समाज में निडर बने और खुद को सुरक्षित महसूस करे। इसलिए मनाली घोड़े पर चढ़कर गाजे-बाजे और बारात लेकर शादी के वेन्यू तक पहुंची। जहां पर उनके होने वाले पति कुणाल चांवरिया उनका इंतजार कर रहे थे।

1558556581 dulhankibaratinbhopalmadhya 1557992482

पहले लव मैरिज की इच्छा फिर घोड़ी चढ़ने की

बापू कॉलोनी के निवासी महेन्द्र कुमार मेहरोलिया के मुताबिक उनके चार बच्चे हैं जिनमें उनकी एक बेटी है मनाली। 22 साल की बेटी मनाली ने नगर निगम में सेवारत लड़के कुनाल चावरिया से लव मैरिज करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे मानाली के परिवार वालों ने स्वीकार कर लिया था। इसके साथ ही बेटी की ये भी इच्छा थी कि वह शादी के मंडप तक दूल्हे की तरह ही घोड़ी पर सवाहर होकर अपनी बारात लेकन पहुंचे। लड़के वालों को भी इस बात से कोई आपत्ति नहीं हुई।

1558556582 groommm 4577695 m

शादी की रस्में दूल्हे ने पहुंचकर की थीं

इसके पूर्व दूल्हा कुणाल शाम को दुल्हन के घर घोड़ी पर सवार होकर पहुंचा था और सभी रस्में पूरी करके शादी के वेन्यू पर पहुंच गया था। इसके बाद दुल्हन बारात लेकर निकली। बारात सिकंदरिया ग्राउंड शब्बन चौराहा पहुंची जहां पर कुणाल और मानाली का विवाह समारोह हुआ।

हर एक लड़की को अपनी शादी करने जाना चाहिए घोड़े पर चढ़कर

मनाली ने कहा मैंने ये निर्णय इसलिए लिया ताकि बाकी लड़कियां और महिलाएं खुद को सुरक्षित समझें,मैं चाहती हूं कि हर महिला सशक्त बिना डर के रहे और खुद को समाज में सुरक्षित महसूूस करे। इसके साथ ही हर लड़की अपनी शादी में घोड़े पर चढ़कर शादी करने के लिए जाए।

पिता ने अपने दिव्यांग बेटे की धूमधाम से निकाली बारात,इंटरनेट यूजर्स हुए भावुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।