खुले में करवा रही बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग वाली इस मां ने शख्स को दिया दमदार जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुले में करवा रही बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग वाली इस मां ने शख्स को दिया दमदार जवाब

नन्हीं जी जान को भूख लगी है,लेकिन मां उसके साथ किसी रेस्टोरेंट में हैं और खुले में ब्रेस्टफीड

नन्हीं जी जान को भूख लगी है,लेकिन मां उसके साथ किसी रेस्टोरेंट में हैं और खुले में ब्रेस्टफीड करवाने का मतलब लोगों के तने सुनने हैं। क्योंकि लोगों का ऐसा कहना होता है कि अगर खुले में ब्रेस्टफीड करवानी है तो एक कोना ढूंढो और फिर अपने बच्चे को दूध पिलाओं। लेकिन कभी सोचा है कि आखिर मां ऐसा क्यों करें? वह अपने छोटे से बच्चे को कहीं भी ब्रेस्ट फीडिंग करवाने के लिए आजाद क्यों नहीं है। 
1564058000 mom n baby
हाल ही में एक ऐसा ताजा मामला सामने आया हैं जहां पर एक मां अपने 4 महीने भूखे बच्चे को खुले में ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही थी। तभी वहां मौजूद एक शख्स ने उन्हें खुद को ढकने के लिए कहा। लेकिन कहते हैं न आखिर मां तो मां होती है यह मां बिना कुछ कहे उस शख्स को बेधकड़ होकर जवाब देती रही। अब शायद इस शख्स को ढंग की नसीहत मिली हो। जो इसको हमेशा के लिए याद रहेगी।
1563962161 mom baby

ये घटना मेक्सिको के रेस्टोरेंट की है

ये घटना मेक्सिको के कैबो सैन लुकास शहर में स्थित एक रेस्टोरेंट की है। जहां पर एक मां अपने भूखे बच्चे को ब्रेस्ट  फीडिंग करवा रही थी। इस दौरान उनके पास एक आदमी आता है और महिला को तुरंत शरीर ढकने के लिए कह देता है। इतना ही नहीं यह महिला उस शख्स की बात मानकर हामी भर लेती है,लेकिन इस बीच मजे की बात यह हुई कि महिला अपने स्तन की बजाए अपने चेहरे को ढक लेती है। अब इंटरनेट पर लोग इस महिला के मुंह तोड़ जवाब देने की खूब तारीफ कर रहे हैं।
1563962208 image

यहाँ देखें फेसबुक पोस्ट….

बिना कुछ कहे महिला ने दिया शानदार जवाब

इस पूरे मामले का जिक्र कैरल लॉकवुड नाम के एक शख्स ने सोशल साइट फेसबुक के जरिए किया है। उन्होंने ब्रेस्ट  फीडिंग करवा रही महिला की तस्वीर पर लिखा है कि मेरी एक दोस्त की बहू अपने बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही थी। तभी वहां एक शख्स आता है और उसे खुद को ढकने के लिए कहता है। मैं उससे कभी मिला नहीं,लेकिन उसके जवाब से बहुत खुश और संतुष्ट हूं। प्लीज जितना हो सके इस पोस्ट को शेयर कीजिए ताकि ऐसी सोच रखने वालें लोगों को कुछ सीखने को मिल सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।