जैसे ही इस घटना के बारे में लोगों को मालूम हुआ तब ही उन्होंने इस बात को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। लड़के के पिता रिटायर्ड फौजी बी.के.सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बारे में सवाल उठाते हुए लिखा कि क्या कानून सब के लिए अलग-अलग है। उनके बेटे ने तो केवल एक सवाल ही किया था।

अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इस घटना पर तुरंत एक्शन लेते हुए एएसआई रोशन कुमार को तत्काल निलंबित कर पुलिस लाइन में भेज दिया गया है।