दुनिया की सबसे खूखांर कैदियों से भरी पड़ी है ये जेल, एक-दूसरे की आंख और दिल को खा जाते हैं कैदी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुनिया की सबसे खूखांर कैदियों से भरी पड़ी है ये जेल, एक-दूसरे की आंख और दिल को खा जाते हैं कैदी!

दुनिया में एक ऐसी जेल है जो किसी जहन्नुम से कम नहीं है। हम बात कर रहे हैं

किसी भी क्राइम को करने के बाद एक क्रिमिनल का आखिरी ठिकाना जेल ही होता है। अपराधियों को अपने किए की सजा के लिए जेल में रखा जाता है ताकि वो दोबारा कोई गलत काम ना कर पाए। जेल में कैदियों को इसलिए भी रखा जाता है, ताकि वो अपनी लाइफ की वेल्यू को समझ सके। इसी के साथ समाज को भी कोई नुकसान ना पहुंचा सके।
1687846451 jail bars
ऐसा माना जाता है कि आम जिंदगी से निकलकर जेल में रहने के दौरान कैदियों को अपनी गलती का एहसास होता है और जेल में रहकर उनमें सुधार आ सकता है। मगर असलियत इसके बिल्कुल उलट है, क्योंकि कैदियों में जेल के अंदर सुधार होने की बजाय वो पहले भी ज्यादा क्रूर होता है। जिस वजह से दुनियाभर की जेलों में अपराध सबसे ज्यादा देखा जाता है।
1687846461 prison 010716
आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी जेल के बारे में बताने जा रहे है जिसे जेल की जगह अगर जहन्नुम कहा जाए तो सही होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि जेल को जहन्नुम क्यों कहा जाए, तो आपको बता दे कि इस जेल को इस नाम से पुकारने की काफी सारी वजह है। इस जेल का नाम अनीसियो जोबिम जेल परिसर है जो ब्राजील में मौजूद है।
1687846471 6
दरअसल, ब्राजील की अनीसियो जोबिम जेल परिसर को ऐसे कैदखाने के तौर पर जाना जाता है, जहां दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक कैदी सजा काट रहे हैं। इस जेल में बंद कैदी ज्यादातर ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग्स से जुड़े हैं और ये इतने खूखांर हैं, अगर जेल में इनके बीच लड़ाई हो जाती है तो ये एक-दूसरे की आंखों और दिल को कच्चा खा जाते हैं।
अनीसियो जोबिम जेल परिसर में बंद ड्रग्स तस्करी गैंग्स से जुड़े कैदियों की अपने प्रतिद्वंद्वी गैंग्स के कैदियों से नहीं बनती है और इनके बीच अक्सर ही धारदार हथियारों से लड़ाई होती रहती है। दो गैंग्स के बीच की इस खौफनाक लड़ाई में किसी ना किसी को अपनी जान गंवानी पड़ती ही है। साल 2017 में इस जेल में कुछ हुआ था जिसने सुनकर आम इंसानों की रूह कांप उठी थी।
1687846494 8fdb0ff126ef41f993e380ec14907166
बता दें कि साल 2017 में अनीसियो जोबिम जेल परिसर में पानी की कमी की वजह से न्यू ईयर के दिन दो समुहों के बीच झगड़ा हुआ था। इस जेल में दो बड़े अपराधी संगठनों प्राइमिरो कोमांडो दा कैपिटल और कोमांडो वर्मेल्हो के सदस्य कैद थे, जो पानी के बहाने एक-दूसरे से भिड़ गए थे। 
1687846508 2fmethode 2ftimes 2fprodmigration 2fweb 2fbin 2f6eea8776 fec9 395f b869 d32235059545
जब जेल के अंदर जांच की गई तो 40 के करीब  कैदियों का तो सिर्फ सिर बरामद हुआ था। ना सिर्फ कैदियों ने एक-दूसरे को मौत के घाट उतारा था बल्कि बाकि कैदियों को मारे गए लोगों के आंख और दिल को खाने के आदेश दिए गए थे। जेल के अंदर इस खूनी खेल में 56 कैदियों की मौत हुई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।