इंटरनेट पर वैसे तो रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं लेकिन उनमें से कुछ वीडियो ही ऐसी होते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो जाते हैं। इन वायरल वीडियो की वजह से कई बार लोग मशहूर हो जाते है तो कई सिर्फ मजाक बनकर रह जाते हैं।
किसी स्टाइल लोगों का पसंद आ जाता है तो किसी की आवाज लोगों का दिल चुरा लेती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जिस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है ये शख्स कोई और नहीं बल्कि वो शख्स है जो हाल ही में मेट्रो की आवाज निकालते दिखा था। दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स सोडा बेचता नजर आ रहा है। अब आप सोच रहे होगें कि अगर वो शख्स सिर्फ सोडा बेच रहा है तो इसमें इतनी बड़ी बात क्या है जो हम आपको ऐसे बता रहे हैं।
बता दें कि जो शख्स सोडा बेचता हुआ दिखाई दे रहा है, वो नाना पाटेकर की आवाज में सोडा को बेच रहा है, जिसका स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ऐसे में जहां एक ओर लोग काफी हैरान है कि आखिर इतनी जबरदस्त मिमिक्री कैसे, तो वहीं दूसरी ओर शख्स की आवाज सुन लोग हंस-हंसकर पागल हो रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो को देखने पर लोग भी काफी एंजॉय कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब तक कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि भाई मेट्रो से सीधा सोडा स्टाल …गजब भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई तो नाना पाटेकर को भी चकमा दे सकता है। एक ने लिखा, बेस्ट मिमिक्री। तो एक दूसरे ने लिखा, टू गुड। तो एक अन्य यूजर ने कहा- मस्त भाई। ऐसी तरह के कॉमेंट्स से सारा कॉमेंट बॉक्स भरा पड़ा है।