सोडा बेचने के इस स्टाइल को देख हैरान हुए लोग, वायरल हो रहा वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोडा बेचने के इस स्टाइल को देख हैरान हुए लोग, वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ये शख्स आपको सोडा

इंटरनेट पर वैसे तो रोजाना हजारों वीडियो वायरल होते हैं लेकिन उनमें से कुछ वीडियो ही ऐसी होते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो जाते हैं। इन वायरल वीडियो की वजह से कई बार लोग मशहूर हो जाते है तो कई सिर्फ मजाक बनकर रह जाते हैं। 
1684581958 196232539 315163480194593 5552278004050037161 n
किसी स्टाइल लोगों का पसंद आ जाता है तो किसी की आवाज लोगों का दिल चुरा लेती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। 
1684582007 untitled project
सोशल मीडिया पर जिस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है ये शख्स कोई और नहीं बल्कि वो शख्स है जो हाल ही में मेट्रो की आवाज निकालते दिखा था। दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स सोडा बेचता नजर आ रहा है। अब आप सोच रहे होगें कि अगर वो शख्स सिर्फ सोडा बेच रहा है तो इसमें इतनी बड़ी बात क्या है जो हम आपको ऐसे बता रहे हैं।

बता दें कि जो शख्स सोडा बेचता हुआ दिखाई दे रहा है, वो नाना पाटेकर की आवाज में सोडा को बेच रहा है, जिसका स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ऐसे में जहां एक ओर लोग काफी हैरान है कि आखिर इतनी जबरदस्त मिमिक्री कैसे, तो वहीं दूसरी ओर शख्स की आवाज सुन लोग हंस-हंसकर पागल हो रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो को देखने पर लोग भी काफी एंजॉय कर रहे हैं।
1684582178 screenshot 9
1684582183 screenshot 8
1684582188 screenshot 7
1684582192 screenshot 6
1684582197 screenshot 5
1684582203 screenshot 4
1684582207 screenshot 2
1684582211 screenshot 1
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब तक कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि भाई मेट्रो से सीधा सोडा स्टाल …गजब भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई तो नाना पाटेकर को भी चकमा दे सकता है। एक ने लिखा, बेस्ट मिमिक्री। तो एक दूसरे ने लिखा, टू गुड। तो एक अन्य यूजर ने कहा- मस्त भाई। ऐसी तरह के कॉमेंट्स से सारा कॉमेंट बॉक्स भरा पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।