'स्पाइडर-मैन' बनने के लिए लड़के ने खुद को लगवाया मर्करी का इंजेक्शन, फिर हुआ ये हाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘स्पाइडर-मैन’ बनने के लिए लड़के ने खुद को लगवाया मर्करी का इंजेक्शन, फिर हुआ ये हाल

15 साल के एक युवक पर मार्वल के सुपरहीरो ‘एक्स-मैन’ बनने का भूत सवार था। इसके बाद युवक

हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन’ तो ज्यादातर सभी ने देखी होगी। ‘स्पाइडर-मैन’ सीरीज लोगों की फेवरेट हॉलीवुड फिल्में है जिन्हें देखना फैंस कभी मिस नहीं करते हैं। इस फिल्म में एक शख्स को मकड़ी काट लेती है और वो ‘स्पाइडर-मैन’ बन जाता है। ये कहानी मूवी लवर्स और बच्चों को खासकर पसंद है। फिल्म को देखने के बाद बच्चों को स्पाइडर बनने की बाते करता आपने जरुर देखा होगा।
1685364418 pic
मगर इस बार जो खबर सामने आई है उसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। बता दें कि एक युवक ने भी ‘स्पाइडर-मैन’ फिल्म देखी थी। इस फिल्म को देखने के बाद उसके सिर पर सुपर हीरो बनने का भूत सवार हो गया। इसी जुनून के चलते उसने ऐसा कदम उठाया। जिसके बारे में सोचकर भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सपने में भी कोई ऐसा करने के बारे में नहीं सोच सकता है।
1685364432 3fe2d824715c32613656b44c9735ba4e original
इस युवक ने सुपरहीरो बनने के लिए खुद पर ऐसे-ऐसे प्रयास किए , जिसने उसकी जिंदगी को ही खतरें में ही डाल दिया है।युवक को लगा था कि ऐसा करने से उसके अंदर सुपर पॉवर जेनरेट हो जाएगी। 15 साल के लड़के पर  मार्वल के सुपरहीरो ‘एक्स-मैन’ बनने का भूत सवार था। वो ‘एक्स-मैन’ को फॉलो करता था और खुद भी सुपरहीरो बनना चाहता था।
1685364457 shutterstock editorial 5884274a
साल 2014 में इस युवक सुपरहीरो बनने के लिए खुद के ऊपर प्रयास करने शुरु किए। सबसे पहले युवक ने खुद को सुपर पॉवर देने की कोशिश में पारे का इंजेक्शन देना शुरू किया। 15 साल के लड़के पर सुपरहीरो बनने का जुनून इस कदर हावी था कि उसने सीधे अपनी नसो में पारे का इंजेक्शन लगाना शुरू किया था। लगातार पारे का इंजेक्शन देने से लड़के को अल्सर नाम की बीमारी हो गई।
1685364499 untitled project (1)
जैसा की फिल्म में दिखाया गया है कि मकड़ी के काटने वो लड़का ‘स्पाइडर-मैन’ बन जाता है। उसी तरह इस युवक ने भी खुद को मकड़ियों से कटवाना शुरू कर दिया था। इसे पूरी उम्मीद थी कि जैसे फिल्म में लड़का ‘स्पाइडर-मैन’ बन जाता है, उसी तरह वो भी बन जाएगा।
युवक को एक ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, वहां के डॉक्टरों ने युवक के बाएं हाथ की कलाई पर कई अल्सर देखें। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट में युवक की चोटों के बारे में बताया गया है। किस तरह युवक ने जानबूझकर अपने शरीर के नसों में पारे को इंजेक्ट किया। युवक ने बताया कि एक्स-मैन का कैरेक्टर मर्करी से इंस्पायर्ड था। इस कारण उसने जानबूझकर खुद को मर्करी का इंजेक्शन दिया। फिलहाल, लड़के की सर्जरी के बाद वह ठीक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।