लड़के ने चलाया ऐसा Tractor, तरीका देख Anand Mahindra हुए Impress-Anand Mahindra Share Boy Tractor Video
Girl in a jacket

लड़के ने चलाया ऐसा Tractor, तरीका देख Anand Mahindra हुए Impress

Anand Mahindra Share Boy Tractor Video

Anand Mahindra Share Boy Tractor Video: सोशल मीडिया पर वीडियो की भण्डार लगी हुई है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर आप छोटे-छोटे बच्चे की टैलेंटेड तमाम वीडियो देख सकते हैं। इतना ही नहीं (Anand Mahindra Share Boy Tractor Video) लोग उनकी जमकर तारीफ भी करते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है।

Anand Mahindra Share Boy Tractor Video

आनंद महिंद्रा ने ट्रैक्टर चलाते लड़के का वीडियो किया शेयर

आनंद महिंद्रा ने हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही पोस्ट किया। जिसे देखकर यकीनन आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी। इतना ही नहीं लोग (Anand Mahindra Share Boy Tractor Video) उनकी जमकर तारीफ भी करते हैं। अब जरा इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बच्चे ने महिंद्रा के ट्रैक्टर की आवाज इतने जबरदस्त तरीके से निकाली जिसे देखकर आनंद महिंद्रा भी शॉक्ड हो गए।

Untitled Project 3 11

ट्रैक्टर चलाते लड़के का मुंह देखने लायक है

वायरल हो रहे वीडियो में आप एक शख्स बच्चे के साथ ट्रैक्टर के ऊपर बैठा हुआ है और उसके साथ एक बच्चा भी है। बच्चा जैसे ही ट्रैक्टर स्टार्ट करता है वो स्टार्ट तो नहीं होता लेकिन बच्चा अपने मुंह (Anand Mahindra Share Boy Tractor Video) से ऐसी इंजन की आवाज निकलता है, जो एकदम ट्रैक्टर की तरह लगता है। ये आवाज इतनी ज्यादा रियलस्टिक होती है कि आनंद महिंद्रा भी इसे सुनकर दंग रह जाते हैं।

Courtesy : वीडियो को एक्स पर @anandmahindra नाम के शख्स ने शेयर किया

लोगों ने दिए रिएक्शन

इस क्लिप को बिजनेसमैंन ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ गजब! इस बच्चे के पेट में एक ट्रैक्टर है… ( मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि बच्चे (Anand Mahindra Share Boy Tractor Video) ने ऐसा इसलिए किया होगा क्योंकि इंजन काम नहीं कर रहा होगा.) ये वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, ‘ इस बच्चे के भीतर तो भइया गजब का टैलेंट है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ क्या कलाकारी है भाई..’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।