30 साल पहले समुद्र में फेंकी गई बोतले यूँ लगी महिला के हाथ, अंदर मौजूद थी एक खास चिट्ठी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

30 साल पहले समुद्र में फेंकी गई बोतले यूँ लगी महिला के हाथ, अंदर मौजूद थी एक खास चिट्ठी!

क्यूबेक की रहने वाली 34 साल की महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ की उसके भी होश उड़

हमारे जीवन में कुछ चीज़े ऐसी हैं की जिनका हम अनुमान तक नहीं लगा सकते हैं लेकिन फिर भी वह हमारे साथ होती हैं। एकदम अलग एक दम हटके। अक्सर जिंदगी में ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिनके बारे में कोई पहले से सोचा भी नहीं रहता। ऐसा ही एक कनाडा की महिला (Woman find bottle in Sea) के साथ हुआ जिसे अचानक एक नदी से सालों पुरानी बोतल तैरती मिल गई। उसके अंदर एक चिट्ठी पड़ी थी जिसे पढ़कर उसे बड़ी जानकारी मिली। 
1686984674 quebec woman finds message in a bottle launched 34 years earlier
रिपोर्ट्स के अनुसार क्यूबेक (Quebec, Canada) की रहने वाली 34 साल की महिला (Bottle in sea with hidden message) को हाल ही में समुद्र में एक बोतल मिली जो 30 साल पहले समुद्र में डाली गई थी। हैरानी की बात ये है कि इस बोतल के अंदर एक चिट्ठी थी जिसमें उस बोतल से जुड़ा राज छुपा हुआ था। ट्रूडी शैटलर मैकिनन (Trudy Shattler Mckinnon) नाम की महिला को ये बोतल मिली जिसके बारे में उसने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा और इस घटना से जुड़ी जानकारी दी। 
महिला को मिली पानी में बोतल

महिला ने लिखा- “आज जब मैं समुद्र तट पर आई, तो मुझे एक प्लास्टिक की बोतल मिली जिसके अंदर एक नोट था। नोट में लिखा था कि इसे पोर्ट ऑक्स च्वाइस में फॉक्स प्वाइंट से 10 मील दूर पानी में डाला गया था। मौसम सुहाना था कोई हवा नहीं. नोट पर 29 मई 1989 की तारीख थी. यह बोतल 34 साल और 1 हफ्ते तक पानी में थी। मुझे उस व्यक्ति से बात करना अच्छा लगेगा जिसने इस बोतल को पानी में डाला। मैं अक्सर बीच पर जाती रहती हूं और मुझे हमेशा से मन था कि कभी मुझे कोई ऐसी बोतल मिले जिसके अंदर कोई राज छुपा हो।”
महिला ने खोज लिया बोतल फेंकने वाला आदमी
1686984706 file 20221116 21 2v3psz
इस संदेश के बाद महिला ने एक और अपडेट दिया। उसने लिखा- “हमने बोतल के मालिक का पता लगा लिया है। वो पोर्ट औक्स चोइक्स एनएफएलडी के रहने वाले गिल्बर्ट हैमलिन थे। दुर्भाग्य से मिस्टर हैमलिन का 2 साल पहले निधन हो गया। उसका बेटा मेरे पास पहुंचा और पुष्टि की कि ये उसके पिता की ही बोतल थी। मैं इस पोस्ट को साझा करने और 34 साल बाद समुद्र में इस बोतल को घर लाने के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं इसे उनके बेटे के पास भेज दूंगी।’ इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।