‘Bone Smashing’ अजीबोगरीब Trend, जहां लोग कर रहे अपने चेहरे पर हथौड़े से वार, टिकटॉक पर Viral हुआ ट्रेंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Bone smashing’ अजीबोगरीब Trend, जहां लोग कर रहे अपने चेहरे पर हथौड़े से वार, टिकटॉक पर Viral हुआ ट्रेंड

टिकटॉक, इंस्टाग्राम और अन्य कितने ऐसे प्लेटफॉर्म है जहां, एक ट्रेंड शुरु करता है और लाखों-करोड़ों लोग उसे फॉलो करते हैं। इनमें से कुछ ट्रेंड फनी होती है तो कुछ काफी बेतुके। यानी की ऐसे ट्रेंड जिन्हें करने से लोगों की जान भी जा सकती है। एक समय पर टिकटॉक पर कीकी गाने पर चलती कार से उतर कर डांस करने वाला ट्रेंड शुरु हुआ था। इस ट्रेंड के चलते कई लोग घायल भी हुए थे। इस अजीबोगरीब और बेतुके ट्रेंड के बाद अब टिकटॉक पर एक और ट्रेंड चल रहा है। जिसमें लोग अपने चेहरे पर हथौड़े से वार कर रहे है।

24170222 683f9c0f 2cec 4471 8f70 0519d9741915

 

चेहरे पर करते हथौड़े से वार

इस अजीबोगरीब ट्रेंड का नाम ‘बोन स्मैशिंग’ है। इसमें लोग खुद के चेहरे पर हथौड़े और बोतलों से वार कर रहे हैं। इस अजीबोगरीब ट्रेंड को लेकर दावा किया जा रहा है कि चेहरे पर हथौड़े से वार करने से आपकी खूबसूरती में चारचांद लग जाएगी। दरअसल, इस खतरनाक एक्सपेरिमेंट कर अपनी हड्डियों पर वार कर उसे नया आकार देने की कोशिश करते है। क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करने से वो मनचाहा फेस कट हासिल कर पाएंगे।

bf5a7 16960550526104 1920 1

कहां से आया ट्रेंड ?

वहीं, लोग इस ट्रेंड को सही ठहराने के लिए जर्मन एनाटोमिस्ट और सर्जन जूलियस वोल्फ के नियम का हवाला दे रहे हैं। 19वीं सदी में जर्मन सर्जन चेहरे पर हथौड़े से वार कर उसे ठीक किया करते थे। कहते हैं कि इस प्रोसेस में क्षतिग्रस्त हड्डियां खत्म हो जाती हैं और उनकी जगह नई हड्डियां आ जाती हैं। अब इसी के चलते टिकटॉक पर ‘बोन स्मैशिंग ट्यूटोरियल’ नाम से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे अब तक 26 करोड़ से ज्यादा बार लोग देख भी चुके है।

क्या कहते है डॉक्टर्स ?

वहीं, फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस अजीबोगरीब ट्रेंड को फॉलो करते हुए अभी तक कई लोग अपने चेहरे पर हथौड़े से वार करने के बाद उसकी तस्वीरें और वीडियो को टिकटॉक पर शेयर कर रहे हैं। हालांकि इस ट्रेंड को फॉलो कर लोग नए जोखिम को दावत दे रहे हैं। इसकी पुष्टि डॉक्टर्स भी करते है। डॉक्टर्स का कहना है कि ये बेहद खतरनाक हो सकता है। उनके मुताबिक, हड्डी पर बार-बार चोट लगने से नर्व डैमेज हो सकता है। यही नहीं, आजीवन विकृति भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।