बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाली कंगना रणौत की आज सारी दुनिया दीवानी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब यह अभिनेत्री काम की तलाश में पोर्न इंडस्ट्री की दहलीज तक भी पहुंच गई थी।
जी हां यह सच है कि 17 साल की उम्र में अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने वाली कंगना ने एक से बढ़कर एक चैलेजिंग रोल किए हैं।
टीवी शो “Vh1 Inside Access” को दिए अपने इंटरव्यू में कंगना रणौत ने यह बताया था कि कैसे वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने से पहले ही एक अडल्ट फिल्म साइन कर चुकी थीं।
कंगना ने बताया था, मुझे फिल्म के लिए फोटोशूट करना था लेकिन जब मैं वहां पहुंची तो मुझे वहीं कुछ ठीक नहीं लगा। कंगना ने आगे बताया, ‘वह उस समय अपनी टीनऐज में थी जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ था।
मैं जानती थी कि यह गलत है लेकिन फिर मैंने तय किया कि ठीक है, मैं यह कर लूंगी। लेकिन बाद में वह फोटोशूट मुझे किसी अश्लील फिल्म जैसा लग रहा था और मुझे लगा कि यह करना सही नहीं हैं।
क्योंकि वह सच में सही फिल्म नहीं थी।कंगना ने बताया कि अनुराग बसु ने अगर गैंगस्टर न दी होती तो मैं शायद आज कहीं और होती।
हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे।