आज होती बॉलीवुड की ये सक्सेसफुल पोर्न स्टार यदि ना मिलता गैंगस्टर का साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज होती बॉलीवुड की ये सक्सेसफुल पोर्न स्टार यदि ना मिलता गैंगस्टर का साथ

NULL

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाली कंगना रणौत की आज सारी दुनिया दीवानी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब यह अभिनेत्री काम की तलाश में पोर्न इंडस्ट्री की दहलीज तक भी पहुंच गई थी।

1558558613 2 128

जी हां यह सच है कि 17 साल की उम्र में अपना फिल्मी कैरियर शुरू करने वाली कंगना ने एक से बढ़कर एक चैलेजिंग रोल किए हैं।1558558613 3 99

 टीवी शो “Vh1 Inside Access” को दिए अपने इंटरव्‍यू में कंगना रणौत ने यह बताया था कि कैसे वह हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा बनने से पहले ही एक अडल्‍ट फिल्‍म साइन कर चुकी थीं।1558558613 4 79

कंगना ने बताया था, मुझे फिल्‍म के लिए फोटोशूट करना था लेकिन जब मैं वहां पहुंची तो मुझे वहीं कुछ ठीक नहीं लगा। कंगना ने आगे बताया, ‘वह उस समय अपनी टीनऐज में थी जब मुझे यह रोल ऑफर हुआ था।1558558613 3 100

मैं जानती थी कि यह गलत है लेकिन फिर मैंने तय किया कि ठीक है, मैं यह कर लूंगी। लेकिन बाद में वह फोटोशूट मुझे किसी अश्‍लील फिल्‍म जैसा लग रहा था और मुझे लगा कि यह करना सही नहीं हैं।1558558613 4 80

क्‍योंकि वह सच में सही फिल्‍म नहीं थी।कंगना ने बताया कि अनुराग बसु ने अगर गैंगस्टर न दी होती तो मैं शायद आज कहीं और होती।1558558613 2 129

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।