बॉलीवुड के स्टार्स का बहुत गहरा रिश्ता है इस समाज के लोगों से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के स्टार्स का बहुत गहरा रिश्ता है इस समाज के लोगों से

NULL

पुराने जमाने में किसी भी व्यक्ति का दलित होना एक ऐसा अपराध माना जाता था कि मानो उस व्यक्ति ने कितना बड़ा जुर्म कर दिया हो। मगर आज के समय में जब आप कोई फिल्म देखते है या मैच देखते है या कोई भी गाना सुनते है, तो आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कलाकार या यह खिलाडी किस जाति का है।

2 443

जी हां क्यूकि पहले तो कलाकार की कोई जाति नहीं होती और दूसरी बात ये है कि दलित जाति से आने वाले लोग भी हमारी ही तरह इंसान ही होते है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों से रूबरू करवाना चाहते है, जो दलित समाज से ताल्लुक जरूर रखते है, लेकिन फिर भी पूरी दुनिया उन्हें बेहद प्यार करती है और ये कलाकार आज पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे है।

सोनू निगम

1558558414 3 348

आपको जान कर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हमारे मशहूर गायक सोनू निगम का शामिल है। जी हां इन्हे आप सुरो का बेताज बादशाह भी कह सकते है। मगर दलित समाज से होने के बाद भी इन्हे कभी किसी ने हीन या गलत भावना से नहीं देखा। जी हां यहाँ तक कि लोग सोनू निगम के और उनके गानो के दीवाने है। इससे ये साबित होता है कि एक इंसान अपने काम से पूरी दुनिया को जीत सकता है।

मिस पूजा

4 282

इस लिस्ट में दूसरा नाम मिस पूजा का शामिल है। बता दे कि मिस पूजा बॉलीवुड सिंगर होने के साथ साथ प्रसिद्ध भांगड़ा सिंगर भी है और आप इन्हे पंजाबी सिंगर के रूप में भी सुन चुके है। बता दे कि इनकी एल्बम रोमांटिक जाट को लोगो ने खूब पसंद किया था और आज लोग इनके भी दीवाने है।

दलेर मेहँदी

5 267

इस लिस्ट में दलेर मेहँदी पाजी का नाम भी शामिल है। जी हां बता दे कि ये भी दलित समाज से ही ताल्लुक रखते है, लेकिन फिर भी इन्हे लोगो का खूब प्यार मिला है। वैसे दलेर सिंह के भाई मीका सिंह को भी पूरी दुनिया बखूबी जानती है।

शिल्पा शिंदे

6 236

गौरतलब है कि बिग बॉस ग्यारह की विनर शिल्पा भी दलित समाज से ताल्लुक रखती है। जी हां इन्हे आप प्रसिद्ध शो भाभी जी घर पर है में देख चुके है। हालांकि शिल्पा शिंदे ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से हर किसी की सोच को बदल कर रख दिया है और इन्हे दर्शको का भी खूब प्यार मिलता है।

दिव्या भारती

7 208

अब यूँ तो दिव्या भारती आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन फिर भी हम आपको बता दे कि दिव्या भारती भी एक दलित समाज से ही ताल्लुक रखती थी। यानि वो भी निम्न वर्ग से संबंध रखती थी। हालांकि जब वो जिन्दा थी तब उनकी फिल्मे देखने के लिए लोगो की कतार लग जाती थी। जी हां भले ही अब वो इस दुनिया में नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें लोगो का खूब प्यार मिला था।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।