बॉलीवुड की यह अभिनेत्री करने जा रही है 50 साल के इस अभिनेता से शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की यह अभिनेत्री करने जा रही है 50 साल के इस अभिनेता से शादी

NULL

यह तो सभी जानते है कि बाॅलीवुड सिनेमा हमेशा से चर्चा का विषय रहा हैं। क्योंकि यहां पर अक्सर फिल्म स्टार अपने लव अफेयर​, शादी, फिल्मों और अन्य किसी कारण से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।

1558558611 1 125

बाॅलीवुड में अक्सर आप लोगों ने यह देखा होगा कि कुछ अभिनेता अपने से कई साल बड़ी अभिनेत्रियों से शादी करते है तो कुछ अभिनेत्रियां अपने से कई साल बड़े अभिनेता के प्यार में पड़ जाती हैं। आज हम आप लोगों को बाॅलीवुड कि एक ऐसी ही शानदार लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।

1558558611 2 203

दरसल आज हम बात कर रहे है जानी मानी अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के बारे में जिन्होंने बाॅलीवुड में अपने शानदार अभिनय से एक खास पहचान बनाई हैं।

1558558611 8 66

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 31 साल कि मुग्धा गोडसे का जन्म 26 जुलाई 1986 पुणे में हुआ था।

1558558611 3 154

उन्होंने अपने अभिनय करियर कि शुरूआत 2008 में रिलीज हुई फिल्म “फैशन​” से कि थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों काम किया हैं।
1558558611 4 125

यही वजह है कि वे अपनी फिल्मों को लेकर काफि चर्चा में रही हैं। लेकिन मुग्धा गोडसे इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपने लव अफेयर को लेकर काफि चर्चा में हैं।

1558558611 7 90

एक मीडिया कि रिपोर्ट के अनुसार मुग्धा गोडसे ने खुद इस बात का खुलासा किया है वे बाॅलीवुड अभिनेता राहुल देव को बेहद पसंद करती है और वे उनसे बेहद प्यार करती हैं।

1558558611 5 115

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि राहुल देव और मुग्धा गोडसे इस साल के अंत कर शादी कर सकते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि राहुल देव कि उम्र 50 साल है जबकि मुग्धा गोडसे कि उम्र 31 साल हैं।

1558558611 6 101

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।