फोन से नेटवर्क गायब होने पर अमिताभ ने आधी रात को मचाया बवाल, कंपनी वालों के उड़ाए होश! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फोन से नेटवर्क गायब होने पर अमिताभ ने आधी रात को मचाया बवाल, कंपनी वालों के उड़ाए होश!

NULL

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन जिनकी दुनिया दीवानी है। ये तो आप जानते ही है कि अमिताभ बच्चन की नई फिल्म ‘102 नॉट आउट’ आने वाली है, इसके चलते अमिताभ आजकल अपनी फिल्म के काम में बिजी हैं। वहीं आपको बता दें कि इस फिल्‍म में उनके साथ ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आएंगे।

amitabh

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ 102 साल के बूढ़े के किरदार में हैं और वहीं उसी फिल्‍म में ऋषि कपूर भी हैं जो उनके 75 साल के बेटे की भूमिका में हैं। यह फिल्म 4 मई को रिलीज होनी है। हाल ही में बिग बी ने इस फिल्म के लिए एक सॉन्ग भी रिकॉर्ड किया था और इस दौरान जब उनके फोन का नेटवर्क चला गया तो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी।

amitabh & rishi

जी हां, ये तो हम सभी जानते हैं कि अभिनेता सोशल मीडिया पर कितने एक्टिव हैं। लेकिन पिछली रात एकाएक अमिताभ के फोन से नेटवर्क चला गया। जैसा की हम सभी जानते है की मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम सभी लोगों को आती है जिससे लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

amitabh

वैसे तो ये सभी के लिए आम बात है लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा होता की हम जिस जगह पर होते हैं, वहां नेटवर्क तो होता है पर आपके मोबाइल में वह नेटवर्क शो नहीं होता है इसके पीछे बहुत से कारण होते है जिसे आप शायद नहीं जानते हो लेकिंन बेवजह इस प्रॉब्लम से परेशान जरूर होते है।

Amitabh Bachchan

अमिताभ ने तुरंत ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी उन्‍होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि मोबाइल कैरियर प्लीज जाग जाएं, कुछ भी नहीं चल रहा है। ओए वोडावफोन, सारे मैसेज फेल हो रहे हैं दिखाई तो 4G दे रहा है लेकिन काम कुछ नहीं कर रहा है जी ।

amitabh tweet

अमिताभ के इस ट्वीट ने वोडाफोन कंपनी वालों की नींद उड़ा दी वहीं थोड़ी ही देर में बिग बी के फोन की समस्या दूर हो गई। इसके बाद अमिताभ ने दोबारा ट्वीट किया और लिखा- चलो, सुन ली, सुन ली। वोडाफोन ने हमारी सुन ली। मैसेजेस अब जाने लगे हैं।

amitabh

जैसा की हम सभी जानते हैं कि बीमार होने के बावजूद भी अमिताभ बच्‍चन ने अपना काम करना बंद नहीं किया है। बीमार होने के बावजूद उन्‍होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘102 नॉटआउट’ के लिए एक और गाना गया है। अमिताभ ने स्टूडियो से अपनी तस्वीर साझा की है।

amitabh

हालांकि देखा जाए तो ये कोई बड़ी बात नहीं है अक्‍सर ऐसा होता होगा की जब भी आप एक बंद कमरे में होते होंगे तब आपके मोबाइल का सिग्नल नहीं आता होगा या कम हो जाता होगा ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मोबाइल सिग्नल्स की ऐरे हर तरफ फैली होती है लेकिन बंद कमरे में ये अच्छे तरीके से जुड़ नहीं पाती इसलिए जब भी आपके मोबाइल पर ऐसा वीक सिग्नल आता हो तो।

Amitabh

आप अपने कमरे के खिड़की और दरवाज़े खोल दें जिससे फ़ोन पर आने वाले सिग्नल्स की मात्रा बढ़ जाएगी और आपके मोबाइल पर नेटवर्क आ जायेगा। लेकिन जब से अमिताभ बच्‍चन ने ये ट्वीट किया है तभी से उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।