देखते ही देखते रेत से बना दी BMW कार, कलाकारी या जुगाड़ बता पाना काफी ही मुश्किल, देखें ये Video - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देखते ही देखते रेत से बना दी BMW कार, कलाकारी या जुगाड़ बता पाना काफी ही मुश्किल, देखें ये Video

इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है

हाल ही में एक ऐसा पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी। हममें से कुछ लोग ही बहुत क्रिएटिव होते है, क्योंकि कहते हैं कि कला सभी को नहीं मीलती हैं। आपको सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मिल जाएगे, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी। ऐसे ही एक क्रिएटिव शख्क का वीडियो वायरल हो रहा है। 
1693576562 2 0 1272577671 the bmw 7 series 1 0 1679601246762 1679987537331 1679987537331
वीडियो को देखने के बाद पहले तो आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन आपको पहले ही बता दें वीडियो से हमनें किसी भई प्रकार की कोई छोड़खानी नहीं की है। इस वीडियो में कार बनाने की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है, जो अपने आप में सबसे अनोखा हैं। आपको पता होगा कि एक BMW कार की कीमत कम से कम 50 से 60 लाख रुपये होती है, लेकिन वीडियो में दिख रहें इन लोगों ने बिना एक भी पैसा खर्च किए समुद्र तट की मुफ्त रेत से यह कार बनाई है। 
1693576574 3 ba bmw 1626449662688 1650177061774
इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक बड़ी से मिट्टी के ढेर को कुछ शेप देते हुए नजर आ रहे है। देखते ही देखते ये कुछ ऐसा आकर ले लेता है जो अपने आप में ही सबसे अलग है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज आर्टिस्टिक_वायरल से शेयर किया गया है. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं, सबसे पहले उन्होंने रेत का एक बड़ा टीला बनाया।

फिर उसे सही आकार दिया और एक बड़ा ब्लॉक बना दिया। फिर इस ब्लॉक पर नक्काशी करके कार बनाई गई। वैसे इस कार को बनाना उतना आसान नहीं है जितना दिखता है। जरा सी चूक भी मेहनत पर पानी फेर सकती है। लेकिन ये युवक काफी अनुभवी नजर आता है। उन्होंने रेत को सावधानीपूर्वक तराश कर यह बीएमडब्ल्यू कार बनाई। आप भी एक बार इस कार का मेकिंग वीडियो जरूर देखें। और हाँ, हमें बताना न भूलें कि आपको यह कार कैसी लगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।