इस बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए बड़ी राहत, यहां पर10 रुपये में मिलता है भरपेट भोजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए बड़ी राहत, यहां पर10 रुपये में मिलता है भरपेट भोजन

अगर आपको इस बढ़ती महंगाई में मात्र 10 रूपए में भरपेट खाना मिल जाए तो आपको निश्चित रूप

अगर आपको इस बढ़ती महंगाई में मात्र 10 रूपए में भरपेट खाना मिल जाए तो आपको निश्चित रूप से राहत मिलेगी। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र में देखने को मिला है। बीएमसी यानी बृहन्नमुंबई नगर निगम अपने कर्मचारियों को इस बढ़ती महंगाई में राहत देने की एक छोटी सी कोशिश कर रही है। 
1577012523 thali bmc
10 रूपए की एक किफायती थाली अपने कर्मचारियों के लिए बीएमसी ने निकाली है। इस थाली में कर्मचारियों को भरेपट खाना देते हैं। सामान्य आदमी इस थाली में अपना पेट बहुत ही आराम से भर सकता है। 
1577012569 bmc gives 10 rupees thali
बीएमसी ने अपनी कैंटीन में यह किफायती थाली को निकाला है। बीएमसी का हर कर्मचारी इस थाली का लाभ उठा सकता है। 19 दिसंबर को बीएमसी अपनी कैंटीन में इस थाली को लागू कर चुका है। इस थाली में दो चपाती, चावल और दाल के साथ-साथ दो और सब्जियां हैं। 

इस थाली पर बात करते हुए बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, 10 रुपए मं भरपेट भोजन उपलब्‍थ कराना शिवसेना के घोषणा-पत्र का हिस्सा रहा है। बीएमसी कैंटीन में यह विकल्प पहले से ही मौजूद थे, जिसे हमने यहां लागू करने का फैसला लिया। यह योजना जल्द ही आम लोगों के लिए भी लागू की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।