Blue Supermoon: 31 अगस्त को होगा खास दिन, पृथ्वी के सबसे पास होगा चांद और ऐसा जो कभी नहीं देखा होगा आपने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Blue supermoon: 31 अगस्त को होगा खास दिन, पृथ्वी के सबसे पास होगा चांद और ऐसा जो कभी नहीं देखा होगा आपने

आने वाले 30 अगस्त को यानी कि बुधवार को आसमान में आपको पूरा चंद्रमा नजर आएगा। इस दिन

इस बार अगस्त का महीना काफी ही खास रहा चंद्रयान-3 की सफलता के साथ-साथ कई ऐसे मुकाम भारत ने हासिल कर लिए बीते दिनों जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। इस अगस्त के महीने में कुछ ना कुछ खास हो ही रहा है और आने वाले दिनों में भी हो नहीं बात है भले ही महीने का अंत होने को आ रहा है लेकिन आपको अंत में भी एक ऐसा नजारा दिखेगा जिसे देखने के बाद आप अपने जीवन से उसको कभी निकल नहीं पाएंगे।
1693236400 blue 20moon 202023 20supermoon
आने वाले 30 अगस्त को यानी कि बुधवार को आसमान में आपको पूरा चंद्रमा नजर आएगा। इस दिन पूरा चंद्रमा को देखकर आपकी भी आंखें दंग रह सकती है क्योंकि ऐसा तभी होता है जब चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के निकटतम बिंदु पर पहुंचता है। इस पल को ही सुपर मून कहा जाता है जो की देखने में काफी ही अद्भुत होता है। 
1693236410 5ba709bbc4
रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि इस दिन चंद्रमा की दूरी 226,000 मील की होती है और इस दिन चंद्रमा आम दिनों की तुलना में 7 से 14 प्रतिशत तक बड़ा दिखता है लेकिन अगर आप इसे देखेंगे तो ज्यादा अंतर पता नहीं कर पाएंगे। पर अगर आप चांद को रोज गौर से देखते हैं या फिर आपको एस्टॉनोमिकल चीजों में इंटरेस्ट है तो आप इन चीजों को अच्छे तरीके से पहचान पाएंगे।
क्या होता सुपरमून
सुपरमून तब होता है जब पूर्ण चंद्रमा अपनी उपभू रेखा के साथ मेल खाता है, जो कि इसकी अण्डाकार कक्षा में पृथ्वी के सबसे निकट का बिंदु है। इसके परिणामस्वरूप चंद्रमा अपने सबसे दूर बिंदु या चरम बिंदु की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकीला दिखाई देता है।
1693236498 the blue supermoon date timing significance heres all you need to know about the celestial spectacle
दुनिया भर के आसमान में सुपरमून दिखने के कुछ हफ्तों बाद ही दुनिया इसको दुबारा देख सकती है। सभी लोगों को 31 अगस्त की रात का आकाश एक दुर्लभ खगोलीय घटना ब्लू सुपरमून देखने को मिलेगा। वर्ष का सबसे चमकीला और सबसे बड़ा पूर्णिमा होने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।