देसी गर्ल ने आंख पर पट्टी बांध स्कूटी पर किया ये खतरनाक स्टंट, वीडियो देख खुला रह जाएंगा मुंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देसी गर्ल ने आंख पर पट्टी बांध स्कूटी पर किया ये खतरनाक स्टंट, वीडियो देख खुला रह जाएंगा मुंह

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की स्कूटी पर से छलांग लगाती हुई नजर

आजकल लोग रील्स बनाने के चक्कर में अपनी जान के साथ भी खेल जाते हैं। स्कूटी-बाइक पर स्टंट करते हुए लोगों के वीडियो एक के बाद एक इंटरनेट पर देखने को मिल रहे हैं। कभी दुल्हन स्कूटी दौड़ाती दिखाई देती है तो कभी कपल चलती बाइक में किस करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
1686723345 screenshot 15
सोशल मीडिया पर तमाम हैरतअंगेज वीडियोज़ देखने को मिलती है जिसके चलते कई बार लोगों का मौत तक से सामना हो चुका है। इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं और इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए ऊंट-पटांग कारनामें करते हैं। इस बार जो वीडियो सामने आया है उसमें एक लड़की साड़ी पहने स्कूटी पर से छलांग लगाती हुई नजर आ रही है।
1686723353 screenshot 13
वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि लड़की ने सबसे पहले आंखों पर पट्टी बांध ली। फिर स्कूटी की पिछली सीट के किनारे पर जाकर खड़ी हो गई और हवा में उछलकर बैक फ्लिप लगा दी। लड़की फ्लिप लगाकर जमीन पर सीधी खड़ी होना चाह रही थी। हालांकि बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो नीचे गिर गई। वहीं, उसके पास से दूसरी लड़की स्कूटी पर दिख रही हैं।
1686723361 screenshot 12
1686723369 screenshot 14
दरअसल, सड़क से गुजर रही स्कूटी पर मौजूद लड़की साड़ी वाली युवती को आंख पर पट्टी बांधे देखकर रुक जाती है और पीछे मुड़कर वहां हो रहा करतब देखने लगती है। मगर जैसे ही वो लड़की जमीन पर गिरती है, वो हंसते हुए वहां से निकल जाती है। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है और लोग इस वीडियो  को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं।
1686723385 screenshot 10
1686723390 screenshot 9
1686723397 screenshot 8
1686723403 screenshot 7
1686723408 screenshot 6
1686723417 screenshot 5
साड़ी में लड़की का स्टंट वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये साड़ी पहनकर किया गया फालतू का नाटक है। ‘जबकि दूसरे यूजर ने कॉमेंट में लिखा, ‘सिर्फ लाइक्स के लिए रिस्क लेना पागलपन है।’ कुछ यूजर्स को लड़की का ये करतब बहुत पसंद आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।