नए ज़माने में पुराने रीति रिवाज़, ऐसी बारात का अंदाज़ देख रह जाएंगे आप हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए ज़माने में पुराने रीति रिवाज़, ऐसी बारात का अंदाज़ देख रह जाएंगे आप हैरान

आज कल के मॉडर्न ज़माने में आपने बहुत सी शादियां देखी होगी और सुनी भी होंगी। किस तरह

आज कल के मॉडर्न ज़माने में आपने बहुत सी शादियां देखी होगी और सुनी भी होंगी। किस तरह दूल्हे अपनी बारात लेकर अलग अलग अंदाज़ में अपनी दुल्हन को लेने पहुंचते हैं। कोई ब्रांडेड गाड़ियों में सवार हो कर आता हैं तो कोई हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन के पास पहुँचता हैं। लेकिन आज के ज़माने में कांकेर जिले के कोईलाबेडा करकापाल में एक ऐसे बारात निकली जिसे देख सब हैरान हो गए हैं और पहली बार दुल्हन की जगह दूल्हे पर से लोगों की नज़रे नहीं हट रही थी।  
दुल्हन के बदले दूल्हे को निहारने लगे लोग 
1691563925 img 20230401 wa0022
दूल्हा आभूषणों से सज कर सुन्दर से कमीज, धोती और पारम्परिक वेशभूषा में बैलगाड़ी पर बैठ कर जब निकला तो लोगों ने बढ़ चढ़ कर दूल्हे की तारीफ़ की।  जानकारी के अनुसार दूल्हे बने शंभुनाथ सलाम बड़गांव सर्कल के क्षेत्रीय गोंडवाना समाज के अध्यक्ष हैं। सूत्रों के अनुसार शाम 4 बजे करकापाल पहुंची बारात दिन में करीब 1 बजे पिपली से निकली थी।  इस दौरान लोग अपने घर की खिड़की दरवाज़े और बालकनियों में आकर इस बारात को देखने लगे और देखते ही देखते लोगों की सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ लग गयी। 
आखिर क्या हैं ऐसे बारात ले जाने का कारण 
1691563937 img 20230401 wa0017
आज के नए ज़माने में ऐसी एक बारात को देखकर जिसमे दूल्हा किसी महंगी लक्ज़री गाडी के बजाय बैलगाड़ी पर जा रहा था। वहां  के बुजुर्गो ने अपने समय को याद किया और अपनी रीति रिवाज़ो को देख कर आनंद उठाया।  ऐसी परंपरा को देख कर लोगों के चेहरे खिलखिला उठे थे। आमतौर पर होने वाली डेस्टिनेशन वेडिंग और खर्चीली शादियों के लिए ये छत्तीसगढ़ी परंपरा की शादी एक मिसाल साबित होगी। ये कदम उठाने के पीछे का कारण हैं, अपनी छत्तीसगढ़ी परंपरा, संस्कृति और रीति रिवाज़ों को बचाये रखना है। इस एक कोशिश के दौरान यहां पर सारे समाज के पदाधिकारी भी शामिल थे। 
 परंपरा और संस्कृति का किया गया बचाव 
1691563983 img 20230401 wa0010
इस बारात के लिए बैलगाड़ी देने वाले किसानों ने बताया कि आज वो बहुत खुश है क्योंकि उनका मानना हैं कि उनके बैलगाड़ी सिर्फ खेतों में खेती करने के बजाय छत्तीसगढ़ की संस्कृति के फिर से उत्थान में काम आई हैं। इस सादगी भरी साधारण परंपरा और रीती रिवाज़ों की ये शादी लोगों को अपनी संस्कृति की और लौटने में फिर से मदद करेगी और साथ ही यह उन लोगों के लिए मिसाल बनेगी जो शादी में फ़िज़ूलखर्ची करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।