अक्सर ब्लैकहेड्स नाक के आस-पास वाले एरिया में हद से ज्यादा दिखाई देते हैं। क्या आप जानते हैं कि आखिर ये ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम आखिर क्यों होती है। तो आपको बता दें कि ये परेशानी बंद पोर्स और इसमें गंदगी जमा होने की वजह से होती है।
काले छोटे-छोटे दाग की तरह दिखाई देने वाले ये ब्लैकहेड्स आपके चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। यदि आप भी ब्लैकहेड्स होने से परेशान हैं और इससे हमेशा के लिए पीछा छुडऩा चाहते हैं तो आप भी इन घरेलू नुस्खों की मदद से अपने ब्लैकहेड्स को हमेशा के लिए बॉय-बॉय कह सकते हैं। तो आप भी जान लीजिए इनसे छुटकारा पाने के कुछ आसान से उपाए।
1.एक छोटा चम्मच बेकिंग सोड़ा लें उसमें गुलाबजल या फिर पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपनी नाक और उसके आस-पास की जगह पर अच्छी तरह से लगा लें। अगर आपके माथे पर भी ब्लैकहेड्स की प्राब्लम है तो आप इसे उस हिस्से पर लगा लें। सूखने के बाद इसे खींचकर या उंगालियों से हल्का-हल्का रब करें और फिर पानी से धो लें।
2.ब्लैकहेड्स की परेशानी से निजात पाने के लिए आपको टूथपेस्ट के साथ ही एक साफ और सॉफ्ट टूथब्रश भी चाहिए होगा। अपनी नाक पर टूथपेस्ट को अच्छी तरह से लगा लें और फिर ब्रश से इसे हल्के हाथ से रगडें। ऐसा करीब दो से तीन मिनट तक करें और फिर चेहरा धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा रोज करने से आपके नाक से जल्द ही ब्लैकहेड्स खत्म हो जाएंगे।
3.आप भी चीनी और शहद की मदद से अपना एक नैचुरल स्क्रब तैयार करें। इसके आपकी त्वचा मुलायम होगी। इसके लिए आप 1 बड़ी चम्मच चीनी और 1 बड़ा चम्मच शहद का मिलाएं। अब इसे अपनी नाक और ब्लैकहेड्स वाली बाकी जगहों पर लगा लें इसके बाद इसे अगले दो मिनट तक उंगालियों से रगडें फिर 5 मिनट बाद इसे धों लें।
4.दो से तीन एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल में अच्छी तरह से कूटकर इसमें एक चौथाई चम्मच फेविकोल या जेलेटिन मिला लें। विटामिन ई कैप्सूल लें और इसे काटकर इसका ऑयल निकालकर इसे मिक्सचर में मिला दें। इसक अपनी नाक और बाकी आस-पास के एरिया पर अच्छी तरह से लगा लें। 10 मिनट बाद जब सूख जाए तब इसे खींचकर निकाल लें।
5.आप ओटमील से भी अपना स्क्रब बनाकर ब्लैकहेड्स को हमेशा के लिए दूर भगा सकते हैं। इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच ओटमील लेना है इसको आपको थोड़ा दरदरा पीस लेना है। इसमें पर्याप्त मात्रा में दही या फिर शहद मिला लें। इस मिक्सचर को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा लें और फिर हल्के हाथों से दो या तीन मिनट तक रगडें और फिर धो लें। हफ्ते में करीब दो से तीन बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें। जल्द ही साफ हो जाएंगे ब्लैकहेड्स।
नोट: इन्हें इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर लें। यदि आपको इरिटेशन होती है तो आप इन्हें इस्तेमाल ना करें।तुंरत अपने मुंह को पानी से धो लें।