भारत के कोच्चि में मिलें काले सोने के अंडे, लोगों को नहीं हुआ विश्वास, कीमत सुनकर सब हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के कोच्चि में मिलें काले सोने के अंडे, लोगों को नहीं हुआ विश्वास, कीमत सुनकर सब हैरान

रविवार को कोच्चि कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने शारजाह से आ रहे एक यात्री के पास से

आप सभी के घर में आने वाला अंडा सफ़ेद होता होगा, जिसका कभी ऑमलेट तो कभी कुछ बना कर खा जाते होंगे। लेकिन क्या आपने काले अंडे को देखा है जो सबसे अलग और बड़ा होता है। बचपन में हम सभी ने एक कहनी सुनी थी सोने के अंडे देने वाली मुर्गी जिसमे एक मुर्गी सोने का अंडा देती थी चलिए वो तो एक काल्पनिक कहानी थी। लेकिन आज हम आपको सच में काले सोने का अंडा दिखाने वाले है। ये भारत के कोच्चि में मिला है जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

दरअसल अपने देश भारत से काफी लोग विदेशो में काम करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में जाते है। विदेशो में कमाया पैसा वो अपने देश लाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते है। ऐसे जुगाड़ कर के कुछ भी समान लाते है कि उनको एयरपोर्ट पर कोई भी टैक्स न देना पड़े। इसी सिलसिले कोच्चि के कस्टम डिपार्टमेंट की तरफ से ऐसे अंडे पकड़े गए जिसके कीमत लाखों में हैं।ये देखने में काले अंडे की तरह लगते हैं, लेकिन एक खास कंपाउंड के जरिए इमसें सोने भरे गए हैं। इस तरह चार काले अंडे शारजाह से केरल के कोच्चि लाए जा रहे थे, जिसे हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग जब्त कर लिया है।
1676890809 fpu0zvaauaayad
रविवार को कोच्चि कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने शारजाह से आ रहे एक यात्री के पास से ऐसे अंडे बरामद किए गए। एआईयू ने कहा, “4 काले अंडे जैसे सोने के कंपाउंड का वजन 900.25 ग्राम है। कीमत करीब 43 लाख रुपये है। रविवार को शारजाह से आ रही फ्लाइट जी9 426 में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने कोच्चि एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल में हुसैन नाम के शख्स को हिरासत में लिया। उसके पास से सोना बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हुसैन केरल के पलक्कड़ का रहने वाला है। हालांकि, यह जांच की जा रही है कि शारजाह से सोने की तस्करी के मामले में वह किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।