पहले घर के अंदर घुसा भालू, दरवाजा बंद किया और फिर जाकर जो किया वो हैरान कर देने वाला था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले घर के अंदर घुसा भालू, दरवाजा बंद किया और फिर जाकर जो किया वो हैरान कर देने वाला था

अमेरिका के मोंटाना की यह तस्वीर जहां पर एक घर के अंदर अचानक से एक भालू घुस गया।

अमेरिका के मोंटाना की यह तस्वीर जहां पर एक घर के अंदर अचानक से एक भालू घुस गया। फिर वो आराम से कमरे के अंदर चला गया। इसके बाद उसने अंदर से कमरे की कुंडी लगा ली और अलमारी में घुसकर आराम फरमा रहा था। 
1561470371 65263234 2423666984345586 5599270854304202752 n

ये पोस्ट फेसबुक पर शेयर की गई

फेसबुक पर शेयर की गई इस पोस्ट में यह बताया गया है कि सुबह के समय करीब 5:30 बजे पुलिस को इस बारे में जब सूचना मिली तो पुलिस मौके पर वहां पुहंची तब उन्हें वहां जाकर पता चला कि भालू ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। पुलिस जैसे-तैसे कमरे के अंदर तक पहुंची तो मालूम हुआ कि भालू अलमारी के अंदर घुस कर सो रहा है।
 

   

भालू पुलिस को देखकर सुस्ताने लगा

1561470385 64752597 2423667004345584 1178433674769596416 n
जब पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो भालू उन्हें देखकर सुस्ताने लग गया। वो नैप ले रहा था। ऐसा बताया गया है कि यह भालू पहले भी इसी तरह की हरकत कर चुका है। लेकिन इस बार वह दरवाजे की कुंडी लगाने में सफल रहा और उसने नैप भी ली। 
1561470396 65129202 2423667074345577 3628306440864661504 n
जब पुलिस भालू को वहां से ले आई तब भी वह अपनी नींद पूरी कर रहा था। फिर उसे बेहोश कर दिया गया। लेकिन उसने बेहोश होने से पहले भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।