इस धरती पर एलियन होने न होने के बारे में अभी ताल पता नहीं लगाया जा सका है, लेकिन इससे जुड़े हुए कई बाते लगातार सामने आती रहती है। आज की खबर में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले है, जिसने एलियन बनने को लिए अपने शरीर में इतने बदलाव किए कि अब उसे देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाएं।
हां इस शख्स के फोटो देखने के बाद कोई भी आसानी से डर जाएं। इस मुद्दे परे शख्स का कहना है कि अभी वो एक होटल में ठहरे हुए हैं क्योंकि वो बाहर जाते है, तो हर कोई उनसे डरता है और उनको वहां से जाने के लिए कहता है।
करवाया अजीबोगरीब बॉडी मॉडिफिकेशन
ज्यादातर लोग अपने शरीर में बदलाव करना चाहते हैं। इसके लिए लोग अपने शरीर को अपनी पसंद के हिसाब से बदलने के लिए बॉडी मॉडिफिकेशन कराते हैं। हालांकि हमारे देश में यह नई बात है, लेकिन विदेशों में ऐसे चलन आम हैं। ऐसा ही अजीबोगरीब बॉडी मॉडिफिकेशन कराने वाला एक शख्स अब चर्चा में है।
इस शख्स का नाम एंथोनी लोफ़्रेडा हैं, जो आजकल अपने इस अजीव शौक के कारण सुर्खियां बटोर रहे है। एंथोेनी की उम्र 35 है, जिसने अपने शरीर में काफी बदलाब किए है, जो देखने में काफी खतरनाक हैं।
अपना एक पैर काटने की तैयारी में
अपने आप को सबसे अलग दिखाने के लिए शख्स ने अपने कान, नाक और दो उंगलियां कटवाकर मीडिया में छा गया है। साथ ही जीभ को भी पूरी तरह हरा बना दिया गया है। इन सबके अलावा, चेहरे और शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर ट्रांसप्लांट करवाया हैं।
ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अपने शरीर में इतने सारे बदलाव करने और कान, उंगलियां और नाक काटने के बावजूद एंथनी ने अपने बदलाव को रोकने का फैसला नहीं किया है। हाल ही में एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह अपना एक पैर काटने की तैयारी कर रहे हैं।
अब लोग करते है नफरत
उनकी शिकायत है कि अगर वह समाज में निकलते हैं तो हर कोई उन्हें दरकिनार कर देता है। एंटनी का कहना है कि उन्हें अक्सर अपने परिवार के सदस्यों से भी भेदभाव का सामना करना पड़ा है। लेकिन उनका कहना है कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है और वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं।
अभी और भी चीजें है बाकी
एंथनी का कहना है कि उनके शरीर में इतने सारे बदलावों के बावजूद उनका शरीर पूरी तरह से उस तरह नहीं बदला है जैसा वह चाहते थे। उन्होंने खुलासा किया कि उनके शरीर में अब तक केवल 46% बदलाव हुए हैं और अभी भी कई बदलाव होने बाकी हैं।