अरबपति ने जवान दिखने का बताया राज, अपने रहस्य से उठाया पर्दा, जानिए क्या है यंग करने वाला तेल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अरबपति ने जवान दिखने का बताया राज, अपने रहस्य से उठाया पर्दा, जानिए क्या है यंग करने वाला तेल!

अमेरिकी टेक टायकून ब्रॉयन जॉनसन कभी बुढ़े नहीं होना चाहते हैं, उन्होंने एक जूनुन पाला हुआ है कि

हमेशा जवान रहना लोगों के लिए एक सपने जैसा है क्योंकि आपकों एक न एक दिन तो जवानी को अलविदा कहना ही पड़ेगा, लेकिन अगर हम आपको कहें कि अब हमेशा जवान रहना मुमकिन है तो शायद आपको हमारी बातों पर यकीन ना हो लेकिन ये सच है। अब आप भी जवान रह सकते है, बस जरूरत है तो एक तेल की जिसे अरबपति ब्रॉयन जॉनसन सामने लाये हैं।
1693731504 350086640 1647813352404844 4436636535989350755 n
जवान रहने का किया खुलासा
अमेरिकी टेक टायकून ब्रॉयन जॉनसन कभी बुढ़े नहीं होना चाहते हैं, उन्होंने एक जूनुन पाला हुआ है कि उन्हें हमेशा जवान रहना हैं। वे इसके लिए मेहनत भी करते हैं, जैसे रोजाना 110 गोलियां खाना और सालाना 16 करोड़ रुपये जवान रहने के लिए खर्च करना। लेकिन अब ब्रॉयन ने खुलासा किया है कि वे हमेशा जवान बने रहने के लिए एक खास तरह का तेल रोजाना इस्‍तेमाल करते हैं। उनका कहना है कि इससे शरीर के सारे अंग शानदार तरीके से काम करते हैं। वहीं उम्र बढ़ने की प्रक्रिया रुक जाती है। अब अब ब्रॉयन यह तेल दुनिया को बेच रहे हैं। 
1693731512 357825630 237179419173556 5980229799255380088 n
तेल का नाम और कीमत
बता दें, बाजार में इस तेल की कीमत 37.5 डॉलर प्रति बोतल यानी लगभग 3000 रुपये रखी गई है। ये कीमत इतनी ज्यादा नहीं है कि आम इंसान इसे खरीद कर इस्तेमाल ही ना कर सकें। वहीं ब्रॉयन जॉनसन ने कहते है, हमने एक खास तरह का तेल तैयार किया है, जिसका नाम ब्लूप्रिंट प्रीमियम एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल रखा है। यह इंसान के शरीर पर काफी पॉजिटिव असर डालता है। वह खुद भी हर दिन 2 बड़े चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन जैतून का तेल लेते हैं, जो उनकी दैनिक कैलोरी का 15% है।
1693731531 348864664 678589497361503 8068895665259070491 n
तेल का होगा मिर्च वाला टेस्ट
वहीं ब्रॉयन तेल के टेस्ट के बारे में भी बताते हुए कहते है, इसका स्‍वाद हल्‍के मिर्च की तरह लगेगा, लेकिन उसके बाद काफी एनर्जी फील होगी। क्‍योंकि इसमें हाई क्‍वाल‍िटी के पॉलीफेनोलिक कंपाउंड, नेचुरल मिनिरल्‍स और विटामिन होते हैं जो कार्डियोमेटाबोलिक स्वास्थ्य में सुधार करते हैं। यानी आपके हार्ट और अन्‍य अंग काफी बेहतर काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।