बाइक को ब्लॉक किया कार ने तो अंडे और टमाटर मारकर ड्राइवर ने ऐसे लिया बदला, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाइक को ब्लॉक किया कार ने तो अंडे और टमाटर मारकर ड्राइवर ने ऐसे लिया बदला, वीडियो वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाइकर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुर्तगाल के

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाइकर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुर्तगाल के एक बाइकर का है जिसने अपने फेसबुक पेज पर इसे पोस्ट किया। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाइकर ने अपनी बाइक पर अंडे और टमाटर रखे हुए हैं। इन अंडे और टमाटर का इस बाइकर ने ऐसे इस्तेमाल किया है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
1567064631 eggs biker
इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइकर के सामने एक कार आ जाती है जो उसका रास्ता ब्लॉक कर देती है। उसके बाद क्या उस कार पर ये बाइकर अंडे और टमाटर फेंकना शुरु हो जाता है। बाइकर ने अपनी बाइक पर दो रेक लगा रखे हैं एक में अंडे और दूसरे में टमाटर रखे हुए हैं। 
1567064657 biker car
कई बार आप सबने देखा होगा जब एक कार रॉन्ग साइड या फिर सिंग्नल पर धीरे-धीरे चल रही होती है तो पीछे वाली बाइक्स को परेशानी हो जाती है। इतना ही नहीं कई बार यह गाड़ियां बाइक्स का रास्ता ही ब्लॉक कर देती हैं जिसके बाद उन्हें जाने में बहुत दिक्कत होती है। 
यहां देखें ये वीडियो-

लेकिन इस बाइक ने इन सभी परेशानियों से निकलने का एक बड़ा ही मजेदार तरीका निकाल लिया है। जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो पिछले हफ्ते पोस्ट किया गया था। अब तक 70 हजार से ज्यादा व्यूज इस वीडियो को मिल गए हैं। 500 से ज्यादा बार इस वीडियो को शेयर किया गया है। 
1567064717 biker egg on car
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक के सामने कार आ जाती है जिसके बाद उसे निकलने का रास्ता नहीं मिल पाता। कार की वजह से रास्ता सिर्फ बाइकर को ही नहीं बाकी बाकियों को भी दिक्कत होती है। इसी वजह से बाइकर ने ये तरीका निकाला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।