Bihari Cuisine: फूड लवर एक बार जरुर ट्राई करें बिहार के ये फेमस फूड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihari Cuisine: फूड लवर एक बार जरुर ट्राई करें बिहार के ये फेमस फूड

Bihari Cuisine: बिहार के फेमस व्यंजन जो फूड लवर्स को जरूर ट्राई करने चाहिए

sattu paratha

सत्तू पराठा

सत्तू की स्टफिंग के साथ बना सत्तू पराठा बिहार का काफी लोकप्रिय फूड है

thekua

ठेकुआ

बिस्कुट की तरह दिखने वाले इस बिहारी डिश को मैदा, चीनी और नारियल से बनाया जाता है

Bihari Cuisine 4

लिट्टी चोखा

बिहार का लिट्टी चोखा नहीं खाया तो फिर क्या खाया। गेहूं के आटे से बनी भरवां लिट्टी को मसालेदार सब्जियों के मिश्रण के साथ बना चोखा खाया जाता है

Bihari Cuisine3

दाल-पीठा

बिहारी दाल-पीठा चावल के आटे से बनाया जाता है। इसके अंदर दाल का पेस्ट, मसाला और अचार की स्टफिंग की जाती है। इसके बाद इसे स्टीम में पकाया जाता है

long lata

लौंग लता

लौंग लता एक तरह की बिहारी मिठाई है। इसे आटे, तेल और दूध से तैयार किया जाता है। इसके बाद इसमें खोया, इलायची और चीनी भरकर इसे तला जाता है और फिर चीनी की चाशनी में डुबोया जाता है। ऊपर से एक लौंग से सजाया जाता है

chana ghugni

चना घुघनी

बिहार में सुबह के नाश्ते के लिए लोग चना घुघनी खाना पसंद करते हैं। इसे उबले चने, प्याज और मसालों के साथ बनाया जाता है

Bihari Cuisine 1

कढ़ी बड़ी

बिहारी कढ़ी और बड़ी को बेसन से तैयार किया जाता है। इसकी ग्रेवी में दही मिक्स किया जाता है। इसे आमतौर पर चावल रोटी साथ परोसा जाता है

punjabkesari2F2025 01 232F4wwuj1et2FdelhiRepublic Day 2025: इस रिपब्लिक डे बच्चों के साथ दिल्ली की हेरिटेज साइट्स का करें दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।