लापरवाही: डॉक्टर ने बाएं हाथ की जगह 7 साल के बच्चे के दाहिने हाथ में चढ़ा दिया प्लास्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लापरवाही: डॉक्टर ने बाएं हाथ की जगह 7 साल के बच्चे के दाहिने हाथ में चढ़ा दिया प्लास्टर

अक्सर डॉक्टरों की लापरवाही के एक के बाद एक मामला सामने आता रहता है। इसी बीच बिहार के

अक्सर डॉक्टरों की लापरवाही के एक के बाद एक मामला सामने आता रहता है। इसी बीच बिहार के डीएमसीएच हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही भी सामने आ गई है। इस घटना से सोशल-मीडिया पर बवाल मच गया है। दरअसल हुआ कुछ यूं कि बिहार में सात साल के छोटे बच्चे के हाथ में प्लास्टर चढ़ाना था। 
1561627996 doctor
लेकिन अफसोस बिहार के कुछ डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से बच्चे की क्या से क्या दूर्दशा हो गई इस बात का अंदाजा लगा पाना भी बेहद मुश्किल है। 
1561628237 bihar doctor
इस बच्चे का नाम फैज़ान बताया जा रहा है जो हनुमान नगर का रहने वाला है। बीते सोमवार के दिन पेड़ पर से गिरने की वजह से उसे चोट लग गई और दर्द कम होने का नामोनिशान तक नहीं था जिसके चलते परिवार वाले बच्चे को तुंरत अस्पताल लेकर पहुंच गए। 
1561628177 screenshot 1
हॉस्पिटल पहुंच जाने के बाद डॉक्टर ने एक्स-रे के लिए कहा जिसके बाद पता लगा कि बच्चे के हाथ में फै्रक्चर हुआ है। जिस वजह से हाथ में प्लास्टर चढ़ाना जरूरी था। लेकिन हैरानी तो तब हुई जब घर वापस लौट जाने के बाद यह मालूम हुआ कि डाक्टरों ने चोटिल हुए बच्चे के बाएं हाथ में नहीं बल्कि दाहिने हाथ में प्लास्टर चढ़ा दिया था।
1561628251 screenshot 2
बच्चे के अनुसार जब डॉक्टर उसके गलत हाथ पर प्लास्टर चढ़ा रहे थे तब उसने उन्हें रोकने की कोशिश भी करी। लेकिन डॉक्टर अपनी धुन में इस कदर मगन थे कि उन्होंने बच्चे की बात को अनदेखा कर दिया।
1561628268 doctors 1
 बच्चे के परिवार वालों ने तभी डीएमसीएच जाकर इस लापरवाही की शिकायत की। जब ये बात स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय तक पहुंची तो उन्होंने इस मामले पर जांच के आदेश दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।