Bigg Boss 17 Winner: इस बार बिग बॉस का 17वां सीजन चल रहा था। रविवार देर रात को विजेता का ऐलान किया गया।कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी(Munawar Faruqui) ने बिग बॉस के 17वें सीजन के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनर अप रहे। बिग बॉस-17 का फिनाले करीब 6 घंटे तक चला। जिसमें बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद मुनव्वर को शानदार गिफ्ट भी मिले हैं।
Munawar Faruqui को मिले गिफ्ट
बिग बॉस 17 की ट्रोफी उठाने के बाद, मुनव्वर को 50 लाख रुपये और एक शानदारी गाड़ी इनाम के तौर पर मिला है। फिनाले के दौरान अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के घर में रहते हुए भावुक हो गए। वहीं तीसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा थीं। शो में सबसे चौंकाने वाला एविक्शन अंकिता लोखंडे का रहा। वह चौथे नंबर पर रहीं। शो के फिनाले के आखिर में सलमान खान ने मुनव्वर का हाथ उठाया और उन्हें विजेता घोषित किया।
फिनाले में शामिल में ये बड़ी हस्ती
शो के फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स बचे हुए थे। जिनमें से धीरे-धीरे सभी बाहर होते गए। फिनाले में कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान अजय देवगन, आर माधवन, माधुरी दीक्षित, सुनील शेट्टी, कॉमेडियन कृष्णा, सना रईस खान, कॉमेडियन भारती, अरबाज खान और सोहेल खान भी मौजूद रहे। अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के 17वें सीजन में खूब लाइमलाइट बटोरी। लेकिन चौथे नंबर पर अंकिता को भी बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
6 घंटे तक चला फिनाले
टीवी की दुनिया में टीआरपी का किंग माना जाने वाला शो कलर्स टीवी पर 16 अक्टूबर को शुरू हुआ था। बिग बॉस का 17वां सीजन पूरे 6 घंटे चला। पहली बार ऐसा हुआ है कि बिग बॉस का फिनाले 6 घंटे तक चला है। इससे पहले के सारे सीजन के फिनाले महज 3 घंटे में खत्म हो जाया करते थे। लेकिन इस बार का फिनाले पूरे 6 घंटे चला। शाम 6 बजे से शुरू हुआ ये शो राज 12 बजे तक चला।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।