Water Crisis: रिपोर्ट में बड़ा खुलासा पानी की संकट से जूझ रहे हैं 25 देश, भविष्य में और होगी परेशानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Water Crisis: रिपोर्ट में बड़ा खुलासा पानी की संकट से जूझ रहे हैं 25 देश, भविष्य में और होगी परेशानी

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के 25 देश पानी की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं। इसमें

पानी प्राकृतिक का वह रूप है जिसके बिना कोई भी इंसान इस धरती पर जिंदा नहीं रह सकता है लेकिन जैसे जैसे समय बदल रहा है वैसे वैसे पानी की समस्या भी  जा रही है अब हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आया है जिसमें सभी को उसे समय के लिए सोचने को मजबूर कर दिया है जो की आने वाले 10-15 साल में आने वाला है क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक अभी दुनिया के 25 देशों में पीने के पानी की समस्या हो रही है। 
वहीं अगर समय रहते स्थिति को नहीं संभाला गया तो आने वाले समय में बहुत से देशों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। WWF की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 तक दुनिया की दो-तिहाई आबादी को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा इसके पीछे जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण, औद्योगीकरण, जलवायु परिवर्तन और जल प्रबंधन में कमियाँ मुख्य कारण हैं। विश्व संसाधन संस्थान का एक्वाडक्ट जल जोखिम एटलस पानी की कमी की गंभीरता को दर्शाता है।
1692283590 drop of water 578897 1280
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के 25 देश पानी की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं। इसमें बहरीन, साइप्रस, कुवैत, लेबनान और ओमान जैसे देश भी शामिल हैं। गंभीर जल संकट का सामना करने वाले अधिकांश क्षेत्र पश्चिम एशिया और अफ्रीका के उत्तरी क्षेत्रों में स्थित हैं। पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ़्रीका में 83 प्रतिशत आबादी गंभीर जल संकट का सामना कर रही है। दक्षिण एशिया में 74 प्रतिशत आबादी पानी की कमी से जूझती है। 
1692283651 bottles garbage lake
रिपोर्ट के लेखकों में से एक सामन्था कुज़्मा का कहना है कि हम पानी का प्रबंधन ठीक से नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि दस वर्षों तक पानी की कमी का अध्ययन करने के बावजूद स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। आपको पता हो कि पृथ्वी की सतह का 70 प्रतिशत भाग पानी से घिरा हुआ है लेकिन इनमें ताजे पानी के स्रोत काफीकम हैं। पर्याप्त पानी संसाधनों वाला देश भी पानी की कमी से जूझ रहा है। सभी नदियाँ और झीलें आज कूड़ाघर में बदल गई हैं।  
1692283666 water pollution
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 तक दुनिया की दो-तिहाई आबादी को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा।  भारत में भी सरकार ने समय-समय पर पानी बचाओ जैसे कई योजनाओं की शुरुआत की है लेकिन पीने के पानी समस्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और यह हमारे आने वाले कल के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।