Katni GRP Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी जीआरपी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बुजुर्ग दलित महिला और नाबालिग युवक (महिला का पोता) की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा का विषय बन गया। जीआरपी थाने में दादी और पोते ही पिटाई का वीडियो देख लोग आग बबूला हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस मामले में मुख्यमंत्री (Katni GRP Viral Video डॉ. मोहन यादव ने कड़ा एक्शन लेते हुए कटनी जीआरपी की तत्कालीन महिला टीआई सहित 6 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया।
सीएम ने लिया मामले पर संज्ञान
बता दें कि मुख्यमंत्री ने मामले पर कहा कि थाना जीआरपी कटनी के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया मैंने डीआईजी रेल को तत्काल जांच के लिए मौके पर भेजने का निर्देश दिया था। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, तत्कालीन थाना प्रभारी जीआरपी (Katni GRP Viral Video) कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में ऐसा फिर न हो।
#MadhyaPradesh : इस वीडियो के जरिए #जीआरपी कटनी का घिनौना चेहरा सामने आया है.
बूढी दादी और नाबालिग पोते को कमरे में बंद कर के एक दूसरे के सामने ही पीटा गया. पिटाई भी ऐसी की देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं.#katni #viralvideo pic.twitter.com/FRDAGD0gT0— Punjab Kesari (@PunjabKesariCom) August 31, 2024
1 साल पुराना है घटना का वीडियो
Katni GRP Viral Video: बता दें कि सोशल मीडिया पर एक 1 साल पुराना वीडियो वायरल हुआ। जिसमें झर्रा टिकुरिया के निवासी 15 वर्ष दीपराज (Katni GRP Viral Video) वंशकार और उसकी दादी कुसुम वंशकार को कटनी जी आर पी थाना प्रभारी अरुणा वाहने और अधिनस्थ पुलिस स्टाफ (Katni GRP Viral Video ) द्वारा थाने में SHO रूम के अंदर बेरहमी से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी को चोरी के शक में एक बुजुर्ग महिला और नाबालिग युवक को बेरहमी से पिटाई (Katni GRP Viral Video ) करती है। वह पहले दरवाजा बंद करती है और उसके बाद बुजुर्ग महिला को डंडे से कई बार मारती है।
जब पीड़ित महिला जमीन पर गिर जाती है तो वह महिला के नाबालिग पोते को पीटना शुरू कर देती है। महिला पुलिस कर्मी दादी और पोते दोनों को बेरहमी (Katni GRP Viral Video) से पीटती है। ये ही नहीं, इसके बाद वर्दी में कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी महिला और लड़के की पिटाई करने लगे थे। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सीएम मोहन यादव से सवाल पूछने लगे। लेकिन अब मुख्यमंत्री ने मामले पर संज्ञान लेते हुए महिला टीआई समेत 6 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।