आप भी इस भाई दूज पर अपनी बहनों को दे सकते हैं ये शानदार गिफ्ट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आप भी इस भाई दूज पर अपनी बहनों को दे सकते हैं ये शानदार गिफ्ट्स

भाई दूज का त्योहार इस साल 29 अक्‍टूबर को मनाया जा रहा है। भाई-बहन के प्यार और उनके

भाई दूज का त्योहार इस साल 29 अक्‍टूबर को मनाया जा रहा है। भाई-बहन के प्यार और उनके मजबूत रिश्ते का त्योहार भी भैया दूज को कहा जाता है। हर साल भैया दूज का त्योहार दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है। भाई दूज के त्योहार पर बहनें अपने भाइयों का तिलक करती हैं और उनके उज्जवल भविष्य और लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं। साथ ही भाई भी अपनी बहनों काे बदले में तोहफा देते हैं। 
1572252529 bhai duj
बहनों को तोहफा देने की परंपरा भाई दूज पर बरसों से चलती आ रही है। भाई दूज के खास मौके पर बहनों को भाई आधुनिक गिफ्ट भी दे सकते हैं। आज के समय में तो की तरह की स्मार्ट चीजें आ गईं हैं। चलिए आपको बताते हैं कि भाई अपनी बहनों को भाई दूज के खास मौके पर कौन से आधुनिक गिफ्ट दे सकते हैं। 
1572252584 bhai dun gift to sisters
1. स्मार्ट वॉच 
आप अपनी बहनों को भाई दूज के खास मौके पर स्मार्टवॉच तोहफे में दे सकते हैं। घड़ियां पहननी लड़कियों को बहुत अच्छी लगती है और ब्रांडेड स्मार्टवॉच तो उन्हें पहनी पसंद होती हैं। 
1572252654 smartwatch
ऐसे में उन्हें तोहफे में यह स्मार्टवॉच मिल जाए तो उनकी खुशी सातंवे आसमान पर पहुंच जाएगी। स्मार्टवॉच मार्केट में हर तरह की रेंज में आने लग गईं हैं। आप भी अपनी बहन को इस भैया दूज एक स्मार्टवॉच गिफ्ट कर दें। 
2. स्मार्ट लॉकेट 

1572252691 smart locket
मार्केट में स्मार्ट वॉच की ही तरह कई सारे स्मार्ट लॉकेट भी आ चुके हैं। बता दें कि एक बटन स्मार्ट लॉकेट पर होता है जिससे मैसेज भी भेजा जाता है। साथ ही लाइव लोकेशन भी इस लॉकेट से आप अपनी शेयर कर सकते हैं। स्मार्ट लॉकेट आपको कई सारी ई-कॉमर्स की साइट पर मिल जाएंगी। 
3. पावरबैंक

1572252756 power bank
पावर बैंक भी अपनी बहन को आप इस भैया दूज पर गिफ्ट कर सकते हैं। पावरबैंक आज की व्यस्त जिंदगी में बहुत जरूरी हो चुका है। कई ब्रांडेड पावरबैंक पर मार्केट में आ चुके हैं। 
4.फिटनेस बैंड 

1572252815 fitness band
आजकल की इस बिजी लाइफ में अपनी हेल्‍थ को लेकर किसी तरह का कोई भी समझौता लड़कियां नहीं करती हैं। अगर आपकी भी बहन सेहत को लेकर बहुत सर्तक रहती हैं तो फिटनेस बैंड भैया दूज पर गिफ्ट करना अच्छा आइडिया है। हर रेंज के फिटनेस बैंड मार्केट में आपको मिल जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।