भाई दूज का त्योहार इस साल 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। भाई-बहन के प्यार और उनके मजबूत रिश्ते का त्योहार भी भैया दूज को कहा जाता है। हर साल भैया दूज का त्योहार दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है। भाई दूज के त्योहार पर बहनें अपने भाइयों का तिलक करती हैं और उनके उज्जवल भविष्य और लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं। साथ ही भाई भी अपनी बहनों काे बदले में तोहफा देते हैं।
बहनों को तोहफा देने की परंपरा भाई दूज पर बरसों से चलती आ रही है। भाई दूज के खास मौके पर बहनों को भाई आधुनिक गिफ्ट भी दे सकते हैं। आज के समय में तो की तरह की स्मार्ट चीजें आ गईं हैं। चलिए आपको बताते हैं कि भाई अपनी बहनों को भाई दूज के खास मौके पर कौन से आधुनिक गिफ्ट दे सकते हैं।
1. स्मार्ट वॉच
आप अपनी बहनों को भाई दूज के खास मौके पर स्मार्टवॉच तोहफे में दे सकते हैं। घड़ियां पहननी लड़कियों को बहुत अच्छी लगती है और ब्रांडेड स्मार्टवॉच तो उन्हें पहनी पसंद होती हैं।
ऐसे में उन्हें तोहफे में यह स्मार्टवॉच मिल जाए तो उनकी खुशी सातंवे आसमान पर पहुंच जाएगी। स्मार्टवॉच मार्केट में हर तरह की रेंज में आने लग गईं हैं। आप भी अपनी बहन को इस भैया दूज एक स्मार्टवॉच गिफ्ट कर दें।
2. स्मार्ट लॉकेट
मार्केट में स्मार्ट वॉच की ही तरह कई सारे स्मार्ट लॉकेट भी आ चुके हैं। बता दें कि एक बटन स्मार्ट लॉकेट पर होता है जिससे मैसेज भी भेजा जाता है। साथ ही लाइव लोकेशन भी इस लॉकेट से आप अपनी शेयर कर सकते हैं। स्मार्ट लॉकेट आपको कई सारी ई-कॉमर्स की साइट पर मिल जाएंगी।
3. पावरबैंक
पावर बैंक भी अपनी बहन को आप इस भैया दूज पर गिफ्ट कर सकते हैं। पावरबैंक आज की व्यस्त जिंदगी में बहुत जरूरी हो चुका है। कई ब्रांडेड पावरबैंक पर मार्केट में आ चुके हैं।
4.फिटनेस बैंड
आजकल की इस बिजी लाइफ में अपनी हेल्थ को लेकर किसी तरह का कोई भी समझौता लड़कियां नहीं करती हैं। अगर आपकी भी बहन सेहत को लेकर बहुत सर्तक रहती हैं तो फिटनेस बैंड भैया दूज पर गिफ्ट करना अच्छा आइडिया है। हर रेंज के फिटनेस बैंड मार्केट में आपको मिल जाएंगे।