BGMI की आज से हुई भारत में वापसी, लेकिन लगे है ये बड़े नियम, जाने कौन खेल सकता है? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BGMI की आज से हुई भारत में वापसी, लेकिन लगे है ये बड़े नियम, जाने कौन खेल सकता है?

अब आप इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकते हैं। गमे में एक्सपीरियंस को बेहतर

BGMI के दीवाने जो काफी लम्बे समय से इस गेम का इन्तजार कर रहे थे उनके लिए एक बड़ी ही अच्छी खबर है। आज से आप कुछ रोक के साथ अपने मोबाइल में ये गेम खेल सकते है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) 10 महीने के प्रतिबंध के बाद तीन महीने की ट्रायल पीरियड के लिए सोमवार से डाउनलोड और खेलने के लिए भारत में शुरू हो चूका है, लेकिन गेम खेलने को नाबालिगों के लिए दिन में तीन घंटे और वयस्कों के लिए छह घंटे प्रतिदिन तक सीमित कर दिया गया है। बाकि जो का दिन होगा उसमे गेमिंग आईडी बैन रहेगा।
1685353388 untitled project 2023 05 29t151254.420
यहाँ से होगा डाउनलोड
अब आप इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकते हैं। गमे में एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी क्रॉफ्टन ने यूजर्स को 2.5 अपडेट भी जारी किया है। जानकारी के मुताबिक सर्कार ने अभी इसपर मात्र तीन महीने का ही बैन हटाया है। अगर इस बीच कंपनी अपने वादों पर खड़ी उतरती है तो सरकार इस पर से बैन पूरे तरह से खत्म कर देगी। 
1685353451 untitled project 2023 05 29t151400.500
ये है बड़े बदलाब 
दक्षिण कोरियाई गेम डेवलपर Krafton के एक अन्य बदलाव में, BGMI आईपी पते के आधार पर खिलाड़ियों के शहर का स्थान दिखाएगा। नए अपडेट में खून का  रंग भी बदला हुआ नजर आएगा डैमेज को हरा और पीला रंग दिया गया है, जबकि हिट को पीले, हरे और गहरे हरे रंग में कोडित किया जाएगा, लेकिन भारत में कानून प्रवर्तन एजेंसियां अगले 90 दिनों तक इस खेल पर पैनी नजर रखेंगी।
1685353485 untitled project 2023 05 29t151435.107
केंद्रीय आईटी मंत्री ने 19 मई को एक ट्वीट में कहा था “यह सर्वर स्थानों और डेटा सुरक्षा आदि के मुद्दों के अनुपालन के बाद #BGMI की 3 महीने की परीक्षण स्वीकृति है। हम अंतिम निर्णय लेने से पहले अगले 3 महीनों में उपयोगकर्ता हानि, व्यसन आदि के अन्य मुद्दों पर कड़ी नजर रखेंगे। आपको बता दे की इससे पहले इस गेम को इस कारण बैन का सामना करना पड़ा था, क्योकि कंपनी के खिलाफ डाटा चोरी और ने आरोप लगे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।