ससुर के जुड़वां बच्चों को देने जा रही जन्म, पति ने बताया कैसे उसकी पत्नी और पिता ने दिया धोखा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ससुर के जुड़वां बच्चों को देने जा रही जन्म, पति ने बताया कैसे उसकी पत्नी और पिता ने दिया धोखा

प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है और ऐसा ही कुछ इस देश में देखने को मिला।

प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है और ना कोई सीमा होती है। प्यार बस जब जहां और जिससे होना होता है। उससे हो ही जाता है। ऐसे कई मामले हमने देखे है जहां कपल के बीच उम्र का लंबा फासला होने के बाद भी वो शादी कर लेते हैं। हालांकि कुछ ऐसे मामले भी सामने आते रहते हैं कि जहां एक पार्टनर के रिश्ते पर ध्यान ना देने से भी रिश्ते टूट जाते हैं।
1685769980 ैा
रिलेशनशिप हो या फिर शादी दोनों ही हालातों में हमेशा एक-दूसरे का समय देना जरूरी होता है। एक रिश्ते को बनाए रखने के लिए दोनों तरफ से पूरी कोशिश की जानी चाहिए। वरना रिश्तों को टूटने में ज्यादा देर नहीं लगती है और कई बार एक रिश्ते में आने वाला शख्स कोई करीबी ही होता है लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है उसने तो रिश्ते पर से विश्वास ही उठा दिया है।
1685770028 ्ै
दरअसल, ब्रिटेन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहु अपने ससुर को ही दिल दे बैठी। जब ये बात उसके पति को पता चली तो वो बुरी तरह से टूट गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में रहने वाले डेकलन की 22 साल की पत्नी स्टेफनी को अपने ही ससुर से प्यार हो गया है। जबकि डेकलन और स्टेफनी की एक बेटी भी है।
1685770040 strong main
वहीं, डेकलन को जब अपने पिता और पत्नी के रोमांस के बारे में पता चला तो उसके तो होश ही उड़ गए थे। डेकलन को अब इस बात की ज्यादा फिक्र है कि वो अपने बच्ची को अपनी वाइफ और फादर के अफेयर के बारे में कैसे बताएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि डेकलन ने अपने घर में बच्ची की देखभाल के लिए कैमरा लगवा रखा था। इसी वजह से उसके सामने अपने पिता और पत्नी की सच्चाई सामने आई।
1685770047 ै्
डेकलन को पता चला कि उसकी पत्नी और पिता काफी देर तक एक ही कमरे में बंद रहते हैं। उसका शक तब ज्यादा बढ़ गया जब उसने एक दिन कैमरे में देखा कि उसकी पत्नि रात को अपनेस ससुर के कमरे में जाती है और सुबह कमरे से बाहर आती है। जब डेकलन ने इस बारे में अपनी पत्नी से पूछा तो सारी सच्चाई उसके सामने आ गई।
1685770081 ै्ौ
डेकलन को तब ज्यादा धक्का लगा जब उन्हें इस बारें में बताया गया कि उनकी पत्नी उनके पिता के जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं। इस बारे में डेकलन का कहना है कि उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है,  अब वो अपनी दो साल की बेटी को कैसे समझाएंगे कि घर में आने वाले मेहमान उसके दादा के हैं। 
1685770094 i love my husband and boyfriend and my partner also loves her wife 97790272
वहीं, अपने ससुर संग अपने रिश्ते पर स्टेफनी ने भी सफाई दी है। अपनी सफाई देते हुए स्टेफनी ने कहा कि उन्होंने अपने पति को किसी भी तरह का धोखा नहीं दिया है। जब उनके पति उनको छोड़कर चले गए थे, उसी समय वो अपने ससुर के नजदीक आ गईं थीं। फिर धीरे-धीरे वो अपने  ससुर से प्यार कर बैठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।