पहले उड़ाई नियमों की धज्जियां, फिर काट खाया पुलिस वाले का हाथ-Bengaluru Traffic Police Stop Scooty Rider
Girl in a jacket

पहले उड़ाई नियमों की धज्जियां, फिर काट खाया पुलिस वाले का हाथ, सरेआम युवक ने दिखाई दबंगई

bengaluru traffic police stop scooty rider over not wearing helmet

अगर आप सड़क पर अपने वाहन को लेकर निकले है तो जरूरी है कि आप नियमों का पालन करें। अगर आप दो पहिया वाहन पर सवार है तो हेलमेट पहने और यदि आप कार में है तो सीट बेल्ट लगाएं। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जाहिर सी बात है कि ट्रफिक पुलिस आपका चालान काटेगी। अब मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे की बाप रे बाप ऐसा कोई कैसे कर सकता है?

bengaluru traffic police stop scooty rider over not wearing helmet

बिना हेलमेट के वाहन पर निकला शख्स

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स नियमों की साफ-साफ धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी स्कूटी चलाते हुए कहीं से आता है। लेकिन उसने स्कूटी चलाते समय हेलमेट नहीं पहना होता है। जिसे देखते हुए वहां खड़े ट्रैफिक पुलिस वाले उसे रोक लेते हैं।

ये वीडियो @gharkekalesh नाम के अकाउंट ने शेयर किया है।

लेकिन लोगों के होश तो तब उड़ जाते है जब एक ट्रैफिक पुलिस वाला उसके स्कूटी से चाभी निकालने के लिए आगे बढ़ता है तो युवक पुलिस वाले के हाथ में दांत काट लेता है। बता दें, युवक पहले तो पुलिस के द्वारा चाबी निकालने का विरोध करता है लेकिन ट्रैफिक पुलिस उसकी स्कूटी की चाभी निकाल लेते है। जिसके बाद शख्स चाभी वापस हासिल करने को लेकर पुलिस वाले के हाथ पर काट लेता है। जानकारी के अनुसार ये वीडियो नम्मा बेंगलुरु का बताया जा रहा है।

bengaluru traffic police stop scooty rider over not wearing helmet

वीडियो देख यूजर्स ने कहा

बता दें, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर ने किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा-“Kalesh b/w a Traffic-Police officer and a Scooty Rider over Not Wearing हेलमेट”। वीडियो 13 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं वहीं कमेंट बॉक्स में यूजर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर लिखता- ये तो उंगली को केक समझ कर काट रहा है। वहीं अन्य ने लिखा, युवक को ऐसा नहीं करना चाहिए था। माना जा रहा है कि युवक अपनी भाषा में अस्पताल जाने की बात कर रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।