Bengaluru :12वीं में 'कम नंबर' होने पर मकान मालिक ने रूम रेंट पर देने से किया मना, चैट हुआ Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bengaluru :12वीं में ‘कम नंबर’ होने पर मकान मालिक ने रूम रेंट पर देने से किया मना, चैट हुआ Viral

इसके बाद दलाल ने उन्हें बताया कि मकान मालिक ने उनके 12वीं कक्षा के अंको के अजीबोगरीब कारण

बड़े शहरों में डिमांड ज्यादा होने की वजह से किराए पर घर मिलना मुश्किल है। आईटी हब के रूप में और स्टार्टअप्स के लिए जाना जाने वाला बेंगलुरु शहर उच्च किराए की कीमतों के लिए काफी जाना जाता है। आप भी जानते है कि जितने भी मेट्रो सिटी है वहां रूम रेंट पर खोजना कितना बड़ा काम होता है। एक समय के बाद आपने एक मकान देख भी लिया पर उस मकान में रहने के लिए आपको कुछ ऐसे काम करने पड़ सकते है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। 
1682671857 swarajya 2f2023 02 2fa0ac8e1d 0567 42af b1dd 61fe4d76f58a 2fbangalore
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको एक व्यक्ति ने ट्विटर पर शेयर किया कि कैसे उसके चचेरे भाई को एक मकान मालिक ने 12वीं कक्षा में उसके अंकों के कारण मना कर दिया। हालांकि यह कारण थोड़ा अजीव लग रहा है। उस व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की एक ब्रोकर के साथ व्हाट्सएप पर हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए। 
1682671985 98537139
ट्विटर यूजर शुभ ने साझा किया कि कैसे एक ब्रोकर ने अपने चचेरे भाई योगेश को आधार और पैन कार्ड के अलावा अपने लिंक्डइन, ट्विटर प्रोफाइल, कंपनी के ज्वाइनिंग लेटर और 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट शेयर करने के लिए कहा। उन्होंने उसे अपने बारे में 200 शब्दों का एक लेख लिखने के लिए भी कहा।

इसके बाद दलाल ने उन्हें बताया कि मकान मालिक ने उनके 12वीं कक्षा के अंको के अजीबोगरीब कारण से उन्हें रिजेक्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि मालिक को 12वीं में 90 फीसदी अंक आने की उम्मीद थी लेकिन उसने 75 फीसदी अंक हासिल किए हैं। शुभ ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “अंक आपका भविष्य तय नहीं करते हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से तय करते हैं कि आपको बंगलौर में फ्लैट मिलेगा या नहीं”। शुभ ने कमेंट में बताया कि यह मकान मालिक आईआईएम से सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं।
इस पोस्ट में वायरल होने के बाद लोगों के मिले जुले रिएक्शन सोशल मीडिया पर सामने आ रहे है। कुछ का तो अब ये भी कहना है कि जिसके 10वीं और 12वीं कक्षा में कम नंबर आए है उनको तो कभी भी बड़े शहरों में किराए पर रूम नहीं मिल पाएंगे। वैसे इस बारे में आपका क्या सोचा है ये आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।