रविवार को सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल अर्पित सहित करें ये खास उपाय, खुलेंगे नौकरी के रास्ते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रविवार को सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल अर्पित सहित करें ये खास उपाय, खुलेंगे नौकरी के रास्ते

मान-सम्मान के देवता कहे जाने वाले सूर्य भगवान की वजह से इंसान को नौकरी और समाज में प्रतिष्ठा

मान-सम्मान के देवता कहे जाने वाले सूर्य भगवान की वजह से इंसान को नौकरी और समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त होती है। ऐसे में रविवार के खास दिन उनकी सच्चे मन से आराधना करने और साथ ही बताए गए कुछ खास उपाय करने से उनकी कृपा आप प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि रविवार का दिन सूर्य भगवान की आराधना करने का सबसे ज्यादा खास दिन होता है। तो चालिए आपको बताते हैं कि रविवार के दिन आप कौन से उपाय कर भगवान सूर्य की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। 
1573304562 dgczk7yvaaaepbn
1.रविवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्य भगवान को जल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। इस दौरान आप गायत्री मंत्र जपें। इससे आपकी नौकरी में आ रही सभी परेशानी दूर होंगी।
1573304625 surya
2.रविवार को सूर्य देव को जल देते समय उसमें थोड़ा सा गुड़ मिला लें। इससे सूर्य भगवान आपकी सभी मुरादें पूर्ण करेंगे।
1573304653 images
3.रविवार के दिन गुड़ और चावल का दान करना शुभ माना जाता है। इससे आपकी भाग्य वृद्घि के साथ-साथ सभी कार्य पूरे होंगे। 
1573304707 images (1)
4.आपके घर में यदि किसी की तबीयत ठीक नहीं तो ऐसे में आप सूर्य भगवान को रविवार के दिन तांबे के कलश में रोली और लाल फूल डालकर अघ्र्य दें। ऐसा करने से आपका सूय ग्रह मजबूत होगा। 
1573304780 images (2)
5.आकर्षित में वृद्घि के लिए रविवार के दिन अपने माथे पर लाल चंदन का टीका लगाएं। इससे लोग आपसे खुश रहेंगे। 
6.रविवार के खास दिन पर आदित्य ह्दयस्त्रोत का पाठ जरूर करें क्योंकि इससे सूर्य ग्रह बलवान होता है। साथ ही आपको सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। 
1573304819 why is the sunset red
7.रविवार के दिन किसी ब्राम्हण को लाल मसूर की दाल दान करें ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होंगे। इससे आपको ग्रह दोषों से भी मुक्ति मिलेगी। 
1573304917 facepack8
8.गुड़ और चावल से बनी खीर का रविवार के दिन सूर्य भगवान को भोग लगाएं। इससे आपका दिन अच्छा बीतेगा और आपकी तरक्की भी होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।