अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है। लेकिन ध्यान रहे भले ही कोई भी मौसम हो इस दौरान त्वचा का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि हर मौसम में स्किन से जुड़ी कई परेशानी होती है। वैसे त्वचा में रूखेपन की परेशानी कुछ लोगों को गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में होती है।
लेकिन आप इस तरह की परेशानी से पीछा छुड़वाना चाहते हैं तो आपको केवल तीन चीजों का इस्तेमाल करना है। इनके प्रयोग से ना केवल आपकी स्किन सर्दी बल्कि किसी भी मौसम में रूखी नहीं होगी। इसके साथ ही आप डेड स्किन सेल्स परेशानियों से भी छुटकारा पा सकेंगे।
अगर आप भी त्वचा के रूखेपन से परेशान हैं और जल्द ही इस परेशानी से निजात पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पुदीने की हरी पत्तियां,ग्लिसरीन और गुलाबजल की सख्त जरूरत हैं। वैसे देखा जाए तो यह तीनों ही चीजें घर पर असानी से मिल जाएंगी। हालांकि पुदीने की हरी पत्तियां आपको सब्जी वाले के पास मिल जाएंगी।
त्वचा के रूखेपन और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप पुदीने की हरी पत्तियों को पीस लें। अब पीसे हुए मिश्रण में गुलाबजल मिक्स कर लें। अब इस तैयार पेस्ट में करीब दो बूंद ग्लिसरीन की मिला लें।
इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर करीब 30 मिनट तक लगे रहने के बाद धो लें। यदि आप इस पैक का नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगी तो आपको त्वचा के रूखेपन के साथ-साथ चेहरे पर होने वाले मुहांसे,डेड स्किन आदि समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा।