पुदीना और गुलाबजल की मदद से त्वचा के रूखेपन से इस तरह पाएं छुटकारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुदीना और गुलाबजल की मदद से त्वचा के रूखेपन से इस तरह पाएं छुटकारा

अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है। लेकिन ध्यान रहे भले ही कोई भी मौसम

अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है। लेकिन ध्यान रहे भले ही कोई भी मौसम हो इस दौरान त्वचा का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि हर मौसम में स्किन से जुड़ी कई परेशानी होती है। वैसे त्वचा में रूखेपन की परेशानी कुछ लोगों को गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में होती है। 
1569504152 dry skin البشرة الجافة
लेकिन आप इस तरह की परेशानी से पीछा छुड़वाना चाहते हैं तो आपको केवल तीन चीजों का इस्तेमाल करना है। इनके प्रयोग से ना केवल आपकी स्किन सर्दी बल्कि किसी भी मौसम में रूखी नहीं होगी। इसके साथ ही आप डेड स्किन सेल्स परेशानियों से भी छुटकारा पा सकेंगे। 
अगर आप भी त्वचा के रूखेपन से परेशान हैं और जल्द ही इस परेशानी से निजात पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको पुदीने की हरी पत्तियां,ग्लिसरीन और गुलाबजल की सख्त जरूरत हैं। वैसे देखा जाए तो यह तीनों ही चीजें घर पर असानी से मिल जाएंगी। हालांकि पुदीने की हरी पत्तियां आपको सब्जी वाले के पास मिल जाएंगी।   
1569504211 pudina mint pudina mint botanical name
त्वचा के  रूखेपन और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप पुदीने की हरी पत्तियों को पीस लें। अब पीसे हुए मिश्रण में गुलाबजल मिक्स कर लें। अब इस तैयार पेस्ट में करीब दो बूंद ग्लिसरीन की मिला लें। 
1569504200 20170530 104718
इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर करीब 30 मिनट तक लगे रहने के बाद धो लें। यदि आप इस पैक का नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगी तो आपको त्वचा के रूखेपन के साथ-साथ चेहरे पर होने वाले मुहांसे,डेड स्किन आदि समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।