कश्मीरी केसर इन बीमारियों को करता है जड़ से खत्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कश्मीरी केसर इन बीमारियों को करता है जड़ से खत्म

कश्मीरी केसर स्वाद के साथ-साथ खूबसूरती में भी बहुत फायदेमंद होता है। क्या आप यह जानते हैं कि

कश्मीरी केसर स्वाद के साथ-साथ खूबसूरती में भी बहुत फायदेमंद होता है। क्या आप यह जानते हैं कि कश्मीरी केसर कई बीमारियों को जड़ से भी खत्म करने में गुणकारी है। हालांकि कश्मीरी केसर बहुत ही महंगा होता है जिसकी वजह से यह हर कोई नहीं खरीद पाता है।
1565522671 kashmeri kesar
कश्मीर और हिमाचल में ही कश्मीरी केसर की खेती होती है और यह आसानी से कहीं से भी मिल जाता है। जुलाई से सितंबर तक का समय कश्मीरी केसर की खेती के लिए अच्छा माना जाता है। इन बीमारियों में रामबाण है कश्मीरी केसर-
1565522727 saffron

1. कैंसर 

1565522793 breast cancer
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में कश्मीरी केसर बहुत लाभकारी है। लाखों रुपए का कश्मीरी केसर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को काट देता है। केसर में क्रोसिन नाम का कम्पाउंड मिला है जो कैंसर बीमारी में बहुत मददगार साबित होता है। शरीर में कोलोरेक्टल कैंसर को भी केसर फैलने से रोकता है। इसके अलावा कैंसर से लड़ने के लिए शरीर में केसर ताकत भी देता है। शरीर में स्किन कैंसर और प्रोटेस्ट कैंसर को भी कश्मीरी केसर पैदा नहीं होने देता है। 

2. अर्थराइटिस 

1565522899 arthritis
कश्मीरी केसर में क्रोसेटिन होता है जो शरीर में अर्थराइटिस को भी सही करता है। अर्थराइटिस की दवा के रूप में भी कश्मीरी केसर को जाना जाता है। इसके साथ ही दीमाक से ऑक्सीजन की कमी को भी कश्मीरी केसर ठीक करता है।

3. अल्जाइमर

1565522966 alzimer
अल्जाइमर के मरीजों के लिए भी कश्मीरी केसर बहुत मददगार है। ऐसा कहा जाता है कि अल्जाइमर के मरीज को हर रोज कश्मीरी केसर का सेवन करना चाहिए इससे उनकी बीमारी ठीक हो सकती है। कश्मीरी केसर का सेवन करने से अल्जाइमर के मरीज जल्दी इससे निजात पा सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।