जानिए रोज़ एक कटोरी सलाद खाने के पीछे इन बेमिसाल फायदों के बारे में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए रोज़ एक कटोरी सलाद खाने के पीछे इन बेमिसाल फायदों के बारे में

फ्रूट सलाद,वेजिटेबल सलाद और स्प्राउट सलाद चाहे तो इन्हें अलग-अलग तरीके से खा लें या फिर एक साथ

फ्रूट सलाद,वेजिटेबल सलाद और स्प्राउट सलाद चाहे तो इन्हें अलग-अलग तरीके से खा लें या फिर एक साथ मिक्स करके खा लें इन तीनों ही रूप में हम सलाद को खाते हैं। वहीं कई सारे लोगों का कहना है कि हमें रोज अपने भोजन के साथ एक कटोरी सलाद जरूर शामिल करना चाहिए। ये हमारे शरीर को हेल्दी रखने में हमारी सहायता करता है। 

1.शरीर को मिलता है भरपूर फाइबर

1564738785 fiber
बॉडी में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। रोजाना सलाद का सेवन करने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा संतुलित बनी रहती है। साथ ही ये कैंसर जैसी घातक बीमारी होने की रोकथाम करता है।

2.मजबूत होती हैं हड्डियां

1564738824 bones
कम से कम दिन में दो बार सलाद खाने से आपकी भूख बढ़ जाती है इसके साथ ही आपके शरीर को ताकत मिलती है। इससे आपकी हड्डियां स्ट्रांग होती है।

3.वजन घटाने में सहायक

1564738878 weight
खाना खाने से पहले सलाद खाने से आप डाइट में कम कैलोरी का सेवन करते हैं। इसे खाने से फैट बर्न होता है। सलाद में पाया जाने वाला मौजूद फाइबर आपके वजन को कम करने में आपकी सहायता करता है।

4.रक्त संचार संतुलित करे

1564738934 blood
सलाद आपके रक्त संचार को संतुलित करता है। सलाद में पाए जाने वाले विटामिन शरीर से हानिकारक टॉक्सिन को भी बाहर निकाल देता है।

5.करे पानी की कमी को दूर

1564738985 watr
गार्मियों के दिनों में डिहाइड्रेशन की पेरशानी सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में सलाद ही एक मात्र ऐसा विकल्प होता है जो डिहाइड्रेशन से आपका बचाव करता है। क्योंकि सलाद आपके शरीर में पानी की कमी को दूर कर आपकी स्किन की नमी बरकार रखता है। 

6.झुर्रियों से छुटकारा

1564739055 old lady
सलाद में एंटी-एजिंग तत्व पाए जाते हैं। ये झुर्रियों को दूर रखता है। सलाद का सेवन करने से त्वचा चमकदार बनी रहती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।