कद्दू का सेवन करने से ये बीमारियां हो जाती हैं दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कद्दू का सेवन करने से ये बीमारियां हो जाती हैं दूर

कद्दू में लोसैचुरेटेड फैट होता है जो फाइबर के लिए बहुत अच्छा स्त्रोत होता है। कद्दू को कोणा

कद्दू में लोसैचुरेटेड फैट होता है जो फाइबर के लिए बहुत अच्छा स्त्रोत होता है। कद्दू को कोणा या काशी फल के नाम से भी जाना जाता है। आज हम आपको कद्दू के कई बेमिसाल फायदे बताने जा रहे हैं। 

1564313117 kaddu

ये हैं कद्दू के अचूक फायदे

1. विटामिन-ई, थायमीन, फॉस्फोरस जैसे कई खनिज तत्व कद्दू में होते हैं। इसके अलावा कद्दू में विटामिन-बी2 भी होता है। इसमें राइबोफ्लेविन की प्रचुर मात्रा होती है जो उम्र के साथ रोकथाम व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कई बीमारियों में लडऩे में मदद करती है। 
1564313202 kaddu 1
2. कैरोटिन प्रचुन मात्रा कद्दू में होती है जिसकी वजह से इसका रंग नारंगी होता है। कद्दू विटामि-ए की मात्रा शरीर में बढ़ाता है। 
1564313260 pumpkin orange cucurbita
3. अस्थमा और हृदय की बीमारी से भी कद्दू बचाता है। कद्दू में लो-सैचुरेटेड फैट और सोडियम की मात्रा  कम होती है जो हमारे शरीर के लिए स्वास्थयवर्धक के रूप में है। 
1564313311 heart 1
4. 50 कैलोरी ऊर्जा एक कप कद्दू के रस में होते हैं और इसमें 3 ग्राम फाइबर भी होता है। इतना ही नहीं कद्दू के बीचों में प्रोटीन की भी मात्रा बहुत होती है। 
1564313393 pumpkin juice
5. कद्दू की सब्जी, रायता, मिठाई और कोफ्ते भी बनते हैं। 
1564313433 kaddu kofta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।