ब्राउन राइस है सेहत का खजाना, इनके इन जबरदस्त फायदों से अनजान होंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्राउन राइस है सेहत का खजाना, इनके इन जबरदस्त फायदों से अनजान होंगे आप

ज्यादातर लोग चावल चाव से खाना पसंद करते हैं। अगर बात साउथ इंडियन स्टेट्स की करी जाए तो

ज्यादातर लोग चावल चाव से खाना पसंद करते हैं। अगर बात साउथ इंडियन स्टेट्स की करी जाए तो एक समय था जब आंध्र प्रदेश को देश का राइस बाउल ऑफ इंडिया कहा जाता था,मगर अब यह उपाधि छत्तीसगढ़ को मिल गई है। दक्षिण भारतीय राज्यों में रोटी की अपेक्षा चावल ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं। क्योंकि वहां पर ज्यादातर चीजें चावल से ही तैयार की जाती है।
1573302524 images (20)
चावल में बहुत सारी मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। चावल को लेकर लोगों के मन में चिंता भी होती है कि इसे खाकर कहीं उनका वजन न बढ़ जाए,नींद ज्यादा ना आए। ऐसे में कई लोग चावल खाने से परहेज करते हैं। खासतौर पर डायबिटीज वाले मरीज तो इन्हें छूते तक नहीं है,मगर आपको भी चावल खाना पसंद है और आप अपनी हेल्थ की वजह से चावल नहीं खा पा रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प ब्राउन राइस हैं। 
1573302538 images (21)
ब्राउन राइस सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। वहीं विशेषज्ञ का भी कहना है कि वाइट राइस की जगह ब्राउन राइस का सेवन करना बहुत लाभदायक होता है। 
1573302611 eee88135eb89cd2ec0f3a84f86c7beea
1.डायबिटी में फायदेमंद
यदि आपको भी डायबिटीज की शिकायत है तो ऐसे में आप ब्राउन राइस का सेवन कर सकते हैं क्योंकि यह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। ब्राउन राइस फाइबर से भरपूर होते हैं जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है।
1573302849 images (23)
2.करे मेटाबॉलिज्म स्ट्रांग
ब्राउन राइस में भरपूर मात्रा में फाइबर होने की वजह से यह आपके मेटाबॉलिज्म को अच्छा करता है। इसके साथ ही यह आपके वजन को भी कम करने में आपकी सहायता करता है।
1573302909 images (25)
3.हड्डियों के लिए लाभदायक
ब्राउन राइस में कैल्शियम और मैग्नीशियम की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है। यह तत्व हड्डियों के लिए बहुत जरूरी हैं। 
1573302928 images (26)
4.ब्लड शुगर बेहतर
ब्राउन राइस रोज खाने से ब्लड शुगर लेवन नहीं बढ़ता है। साथ ही आपको डायबिटीज होने का खतरा न के बराबर हो जाता है। 
1573303046 images (29)

5.दिल की बीमारियों से छुटकारा
बॉडी में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढऩे की वजह से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ब्राउन राइस का सेवन करने से कोलेस्टेरॉल नियंत्रित रहता है। 
1573303021 images (28)
इसका सेवन करने से धमनियों के ब्लॉक होने का खतरा भी कम हो जाता है जिससे आप दिल संबंधी बीमारियों का शिकार नहीं होते। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।