धनिये का पानी इन 9 बीमारियों के लिए है रामबाण इलाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धनिये का पानी इन 9 बीमारियों के लिए है रामबाण इलाज

बात चाहे हरे धनिया की पत्तियों की हो या फिर बीज ये दोनों ही खाने का स्वाद बढ़ाने

बात चाहे हरे धनिया की पत्तियों की हो या फिर बीज ये दोनों ही खाने का स्वाद बढ़ाने में लजावब चीज है। खाने में भले ही मिर्च-मसाला न हो लेकिन धनिया पत्ती की गार्निशिंग कर दी जाए तो खाने की खूबसूरती के साथ-साथ सब्जी में भी जैसे मानों चार चांद लग जाते गए हों।

compressed a4ty

लेकिन क्या आपको मालूम है कि धनिया सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने में ही असरदार नहीं बल्कि धनिया का पानी स्वास्थ्य के लिए भी काफी ज्यादा लाभकारी है। जो आपको कई सारी बीमारियों से दूर रखता है। तो चालिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं धनिये के पानी पीने से होने वाले कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में।

pablo 2 23

 

1.मुंह से आने वाली दुर्गन्ध को करें दूर

रोजाना धनिये का पानी पीने से मुंह से आने वाली बदबू की समस्या दूर होती है।

2018 7image 10 47 503454251bedbreath ll

2.इम्यूनिटी को बढ़ाए

धनिया के पानी में मौजूद एस्कॉर्बिक एसिड नामक एंटीऑक्सीडेंट बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ाता है। इससे सर्दी-जुकाम और वायरल होने का खतरा नहीं रहता है।

2018 7image 11 39 274679935immunitybooster ll

3.खून की कमी को करें दूर

धनिया के पानी में कुछ मात्रा में विटामिन सी और फोलिक एसिड पाया जाता है। इसका नियमित रूप से सेवन करने से खून की परेशानी दूर होती है।

D40VKv0UEAEdaz4 1

4.डायबिटीज में आराम

धनिए को मुधमेह यानी डायबिटीज को दूर भगाने वाला माना जाता है। धनिये के पानी का सेवन करने से खून में इंसुलिन की मात्रा कंट्रोल रहती है।

diabetes

5.अल्सर में आराम

धनिये का पानी कोलेजन टिश्यू के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। इससे अल्सर जैसी परेशानी से जल्द ही निजात पाया जा सकता है।

food to avoid during gastric

6.कॉलेस्ट्रोल से छुटकारा

धनिये में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बॉडी में कॉलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम को कम करके उसे कंट्रोल करने में आपकी मदद करती हैं। रिसर्च के अनुसार अगर किसी को हाई कॉलेस्ट्रॉल की शिकायत है तो उसे धनिया के बीच उबालकर उस पानी को पीना चाहिए।

heart attack 1532620096

7.पीरियड्स के दर्द में दिलाए आराम

धनिया के पानी में मौजूद एंटीस्पास्मोडिक प्रॉपर्टीज पीरियड्स के दर्द को कम करने में आपकी सहायता करता है।

periods crmps

8.स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा

धनिया के पानी में मौजूद लिनोलेनिक एसिड स्किन इन्फेक्शन और एक्जिमा की परेशानियों से बचाता है।

SkinClinicBanner

9.लिवर डिजीज से बचाए

धनिया में पाए जाने वाला फाइबर्स और इसेंशियल ऑयल लिवर डिजीज से बचाते हैं।

2017 12image 14 11 346451070liverdisease ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।