कई लोगों का भाग्य उनका साथ बराबर नहीं देता है जबकि उनका साथ दुर्भाग्य छोड़ता है नहीं है। इसी के लिए एक ऐसा उपाय मंगलवार के दिन करना चाहिए जिससे दुर्भाग्य भाग्य में बदल जाता है। मान्यता है कि उपाएकर्ता के सारे दुर्भाग्य इस चमत्कारी उपाय से दूर हो जाते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को विशेष पूजा अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन बताया गया है। चलिए आपको बताते हैं कौन सा उपाय करने से भाग्य बदल जाता है।
हनुमान जी की पूजा उपासना सच्चे मन से कुछ लोग रोजाना करते हैं तो कुछ लोग मंगलवार और शनिवार को करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, अपने भक्तों की सेवा सहायता के लिए हनुमान जी सदैव तत्पर रहते हैं। इसलिए हनुमान जी से प्रसन्न होकर शनिदेव ने वरदान दिया था कि उनकी पूजा आराधना जो कोई भी करेगा उनके जीवन में शनि से संबन्धित कोई भी दोष नहीं आएगा।
इन सावधानियों का ध्यान हनुमान जी की पूजा करते समय जरूर रखें –
1. भगवान श्री राम की भक्ति और सेवा के लिए श्री हनुमान जी का पूरा जीवन समर्पित था। साथ ही उन्होंने आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन भी किया। हनुमान भगवान महा प्रभु का आशीर्वाद जिन लोगों को भी चाहिए होता है वह ब्रम्हचर्य का पालन करें। अगर हनुमान जी की पूजा कोई विवाहित भी करता है तो उसे पूजा वाले दिन ब्रम्हचर्य का पालन अवश्य करना चाहिए।
2. पवित्रता व साफ-सफाई का विशेष महत्व हनुमान जी की पूजा में होता है। भूल से भी पूजा पर बिना स्नान किए नहीं बैठना चाहिए। इतना ही नहीं पूजा स्थल को साफ रखें साथ ही स्वस्थ व साफ कपड़े पूजा के समय पहने। हनुमान जी जल्दी है प्रसन्न ऐसा करने से हो जाते हैं।
3. अगर आप मांसाहारी हैं तो हनुमान जी की पूजा भूलकर भी ना करें। हनुमान जी ऐसे व्यक्ति पर भी क्रोधित हो जाते हैं और दंड देते हैं। हनुमान जी के भक्त को शाकाहारी जीवन जीना चाहिए।
4. श्री हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार के दिन 7 बार करने से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं और हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं।
5. हनुमान जी को सीधे वस्त्र या चोला स्त्रियां अर्पित ना करें। अगर उन्हें ऐसा करना है तो अपने पुत्र या पति के द्वारा करा सकती हैं। अगर स्त्रियां सीधे वस्त्र अर्पित करती हैं तो हनुमान जी उनसे क्रोधित हो जाते हैं और दंडित करते हैं।