परिवार ने जिसे मान लिया था मरा हुआ नोएडा में 5 महीने बाद मोमोज खाता नजर आया शख्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परिवार ने जिसे मान लिया था मरा हुआ नोएडा में 5 महीने बाद मोमोज खाता नजर आया शख्स

बिहार से 5 महीने पहले गायब हुआ एक युवक नोएडा में मिल गया है। उसे उसके ही साले

आजतक आपने काफी सारी लापता होने की खबरें सुनी और पढ़ी होगी। मगर इस बार एक ऐसा दिलचस्प मामला  सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। 5 महीने एक शख्स बिहार से लापता हो गया था। घरवालों ने उसे ढ़ूढ़ने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें वो नहीं मिला। ऐसे में थक हारकर परिवालों ने ये मान लिया कि उनका बेटा मर चुका है।
1686727918 porn video played at patna railway station fir lodged
मगर अब लापता होने के 5 महीने बाद बिहार से लापता हुआ निशांत नोएडा में मोमोज खाते हुए मिला। सुनने में बेशक थोड़ा अजीब है लेकिन लापता होने के 5 महीने बाद निशांत अपने साले को नोएडा मिल गया है। निशांत के  मिलते ही उसका साला रविशंकर उसे पुलिस स्टेशन लेकर पहुंच गया। निशांत मिलने की खबर फिर बिहार के सुल्तानगंज थाने को दी गई।
1686727971 ph 16
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 31 जनवरी 2023 को निशांत नाम का युवक अपने ससुराल से गायब हो गया था। उसके साले रविशंकर सिंह ने सुल्तानगंज थाने में अपने जीजा निशांत के गायब होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। हालांकि निशांत के पिता ने भी आरोप लगाए थे कि निशांत के ससुर नवीन सिंह और साले रविशंकर ने उसका किडनेप कर लिया है।
दोनों परिवार ने निशांत को खोजने की बहुत कोशिश की। लेकिन इतने महीनों तक उसकी कोई खबर ना मिलने के बाद परिवार ने मान लिया कि वो मर चुका है। इस दौरान निशांत का साला रविशंकर नोएडा आ गया। नोएडा में वो एक दिन मोमोज खाने एक दुकान पर पहुंचा। जहां उसे उसका जीजा यानि निशांत दिखा, निशांत की ऐसी हालात थी कि खुद उसका साला तक उसे पहचान नहीं पाया।
1686728120 1874898 momo
दरअसल, जिस दुकान पर रविशंकर मोमोज खाने पहुंचा था, वहां लोग एक भिखारी को भगा रहे थे। उस भिखारी की दाढ़ी बढ़ी हुई थी, उसके कपड़े मैले और फटे हुए थे। ऐसे में रविशंकर ने दुकानदार से कहा कि इसे मोमोज खिला दो, पैसे मैं दे दूंगा। रविशंकर ने तो ये सब सिर्फ इंसानियत के नाते किया था, लेकिन फिर रविशंकर ने इस भिखारी से उसका नाम-पता पूछा।
1686728198 untitled project
उस शख्स का नाम और पता सुनकर रविशंकर के होश उड़ गए। क्योंकि वो भिखारी और कोई नहीं बल्कि खुद उसका जीजा निशांत ही था। जो भिखारी जैसे हालात में उसके सामने खड़ा था। निशांत के लापता होने के बाद दोनों परिवारों के बीच के रिश्तों में खटास आ गई थी। ऐसे में रविशंकर ने निशांत के मिलते ही सबसे पहले पुलिस को फोन किया।
1686728323 bihar police bihar 1615032735
पुलिस ने निशांत को उसके परिवार के हवाले कर दिया है और परिवार वाले भी जिसे मरा हुआ समझ बैठे थे उस बेटे को पाकर काफी खुश हैं। परिवारवालों की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं रहा है। 13 जून को भागलपुर कोर्ट में निशांत की पेशी हुई। वहीं, अब बिहार के सुल्तानगंज थाने की पुलिस निशांत से पूछताछ कर रही है कि क्या उसकी किडनैपिंग हुई थी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।