आजतक आपने काफी सारी लापता होने की खबरें सुनी और पढ़ी होगी। मगर इस बार एक ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। 5 महीने एक शख्स बिहार से लापता हो गया था। घरवालों ने उसे ढ़ूढ़ने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें वो नहीं मिला। ऐसे में थक हारकर परिवालों ने ये मान लिया कि उनका बेटा मर चुका है।
मगर अब लापता होने के 5 महीने बाद बिहार से लापता हुआ निशांत नोएडा में मोमोज खाते हुए मिला। सुनने में बेशक थोड़ा अजीब है लेकिन लापता होने के 5 महीने बाद निशांत अपने साले को नोएडा मिल गया है। निशांत के मिलते ही उसका साला रविशंकर उसे पुलिस स्टेशन लेकर पहुंच गया। निशांत मिलने की खबर फिर बिहार के सुल्तानगंज थाने को दी गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 31 जनवरी 2023 को निशांत नाम का युवक अपने ससुराल से गायब हो गया था। उसके साले रविशंकर सिंह ने सुल्तानगंज थाने में अपने जीजा निशांत के गायब होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। हालांकि निशांत के पिता ने भी आरोप लगाए थे कि निशांत के ससुर नवीन सिंह और साले रविशंकर ने उसका किडनेप कर लिया है।
दोनों परिवार ने निशांत को खोजने की बहुत कोशिश की। लेकिन इतने महीनों तक उसकी कोई खबर ना मिलने के बाद परिवार ने मान लिया कि वो मर चुका है। इस दौरान निशांत का साला रविशंकर नोएडा आ गया। नोएडा में वो एक दिन मोमोज खाने एक दुकान पर पहुंचा। जहां उसे उसका जीजा यानि निशांत दिखा, निशांत की ऐसी हालात थी कि खुद उसका साला तक उसे पहचान नहीं पाया।
दरअसल, जिस दुकान पर रविशंकर मोमोज खाने पहुंचा था, वहां लोग एक भिखारी को भगा रहे थे। उस भिखारी की दाढ़ी बढ़ी हुई थी, उसके कपड़े मैले और फटे हुए थे। ऐसे में रविशंकर ने दुकानदार से कहा कि इसे मोमोज खिला दो, पैसे मैं दे दूंगा। रविशंकर ने तो ये सब सिर्फ इंसानियत के नाते किया था, लेकिन फिर रविशंकर ने इस भिखारी से उसका नाम-पता पूछा।
उस शख्स का नाम और पता सुनकर रविशंकर के होश उड़ गए। क्योंकि वो भिखारी और कोई नहीं बल्कि खुद उसका जीजा निशांत ही था। जो भिखारी जैसे हालात में उसके सामने खड़ा था। निशांत के लापता होने के बाद दोनों परिवारों के बीच के रिश्तों में खटास आ गई थी। ऐसे में रविशंकर ने निशांत के मिलते ही सबसे पहले पुलिस को फोन किया।
पुलिस ने निशांत को उसके परिवार के हवाले कर दिया है और परिवार वाले भी जिसे मरा हुआ समझ बैठे थे उस बेटे को पाकर काफी खुश हैं। परिवारवालों की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं रहा है। 13 जून को भागलपुर कोर्ट में निशांत की पेशी हुई। वहीं, अब बिहार के सुल्तानगंज थाने की पुलिस निशांत से पूछताछ कर रही है कि क्या उसकी किडनैपिंग हुई थी?