सीमा से पहले जूली भी पार कर चुकी हैं प्यार के लिए सरहद, पति को ले गई थी अपने संग बांग्लादेश! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीमा से पहले जूली भी पार कर चुकी हैं प्यार के लिए सरहद, पति को ले गई थी अपने संग बांग्लादेश!

इन दिनों यूपी में रह रही सीमा हैदर की लव स्टोरी काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं लेकिन

इन दिनों सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी लगातार चर्चोओ में बनी हुई हैं. लेकिन इससे पहले भी भारत में ऐसे कई किस्से सुनने को मिल चुके हैं. और एक ऐसी ही लव स्टोरी मुरादाबाद से सामने आई है, लेकिन इस लव स्टोरी में प्रेमिका लवर की जानी दुश्मन बन गई। बांग्लादेश की जूली एक साल पहले फेसबुक पर प्रेमी बने अजय के पास मुरादाबाद आ गई थी। उसके साथ में 11 साल की बेटी भी थी। उसने हिंदू धर्म अपनाकर अजय के साथ शादी की थी। तीन महीने पहले वीजा रिन्यूवल कराने की बात कहकर बांग्लादेश गई देश की सीमा तक छोड़ने के लिए अजय भी अपनी प्रेमिका संग चला गया। वहां से दोनों किसी तरह सीमा पारकर बांग्लादेश चले गए और तब किसी को पता नहीं लग पाया।
फ़ोन पर ही दी थी माँ को पहुंचने की सूचना
1689662183 bangladesh news
जैसे ही अजय बांग्लादेश पंहुचा तो उसने सबसे पहले अपनी माँ सुनीता को फोन पर जानकारी दी। तीन दिन पहले जूली ने खून से लथपथ अजय का फोटो सास सुनीता को वॉट्सऐप पर भेजा हैं। जिसके बाद से अब वह फोन तक भी रिसीव नहीं कर रही है। सुनीता ने एसएसपी को पत्र सौंपकर बेटे को बचाने की मांग की है। 
फिर मात्र 15 दिन में ही लौट गई बांग्लादेश 
1689662205 moradabad news news
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में नया गांव निवासी सुनीता ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें बताया कि उसका बेटा अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की एक महिला से वॉट्सऐप पर चेट के ज़रिये बात करता हैं। जिसमें उसने अपना पता गाजीपुर थाना जयदेवपुर बताया था। और वही एक साल पहले जब जूली अपनी 11 साल की बेटी हलीमा के साथ भारत आई, तब उन्हें उसके बांग्लादेशी होने का पता चला। लेकिन 15 दिन यहां भारत में रहने के बाद वह फिर बांग्लादेश लौट गई।
व्हाट्सप्प पर सेंड की तस्वीर 
1689662305 att7pf45
माँ सुनीता का कहना है कि ‘अजय का कुछ समय पहले फोन आया था कि मां मैं बांग्लादेश में हूं। 10-15 दिन में वापस आ जाऊंगा’, लेकिन ‘कुछ दिन बाद अजय का फोन दोबारा आया और उसने कहा कि मां कुछ पैसे भेज दो और फोन कट दिया। उसके बाद सुनीता के वॉट्सऐप पर उसके बेटे अजय के खून से लथपथ फोटो भेजी, तभी से वह न्याय के लिए भटक रही है। सोमवार को महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसके बेटे के साथ सरहद पार अनहोनी हो सकती है’।
युवक की मां ने प्राथना पत्र में क्या लिखा?
1689662321 moradabad news jaya
”करीब तीन माह पहले मेरे पुत्र अजय का फोन के माध्यम से बांग्लादेश में रहने वाली जूली नामक महिला से बात हुई थी, जिसने अपना पता गाजीपुर थाना जयदेवपुर बताया था. जूली अपनी एक 11 वर्षीय पुत्री हलीमा को लेकर मुरादाबाद मेरे घर आ गई. जिनके पास पासपोर्ट और वीजा दोनो ही थे. यहां आकर अपना धर्म परिवर्तन करते हुए जूली ने मेरे पुत्र अजय सैनी से शादी कर ली. जूली के पासपोर्ट और वीजा की तारीख पूरी होने वाली थी, इसलिए उसने कहा कि मुझे बांग्लादेश बॉर्डर तक छोड़ आओ. मैं बाद में अपना पासपोर्ट और वीजा पुनः बनवाकर वापस आ जाऊंगी. मेरा बेटा उसे छोड़ने बांग्लादेश बॉर्डर तक चला गया था. जिसके बाद मेरे बेटे का कॉल आया और उसने बताया कि मैं गलती से जूली के साथ बॉर्डर पार गया हूं. अगले 10-15 दिन में वापस आ जाऊंगा. इस बात को करीब दो माह बीत चुके हैं. अब मेरे मोबाइल पर उसी नंबर से बेटे के लहूलुहान भेजे जा रहे हैं. जूली और उसके अन्य साथी मेरे पुत्र के साथ कोई अनहोनी न कर दे. मेरे पुत्र को दोबारा भारत लाने और उसकी सहायता करने की कृपा करें.”
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी- एसएसपी
1689662363 11dl m 1168 11112022 1 h@@ight 0 w@@idth 600
पीड़िता कि माँ ने एसएसपी से मदद कर बेटे को सकुशल बांग्लादेश से भारत लाने की गुहार लगाई है जिसमे उन्होंने एक पत्र के ज़रिये अपनी विनती की। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि महिला ने शिकायती पत्र दिया है। जिसकी जांच एनआईए से जल्द ही कराए जाने की सिफारिश की गई है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भी जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर जल्द ही इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।