मौत से पहले ज्यादातर लोगों को इन 5 बातों का होता है बड़ा पछतावा....? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौत से पहले ज्यादातर लोगों को इन 5 बातों का होता है बड़ा पछतावा….?

ब्रोनिवेयर ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि कई लोग विशेष रूप से पांच टॉपिक में गंभीर पछतावे

इस दुनिया में एक बात तो सच है आज न कल सभी को इस दुनिया को छोड़ कर जाना है। आज के समय में कब किसी की मौत आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है, ऐसे कुछ खबर हाल ही के दिनों में सामने आए है जहां लोग डांस करते-करते या कुछ काम करते मर गए है। अब किसी की जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं है। मौत अचानक हो तो शख्स को कुछ भी सोचने आदि का मौका नहीं मिलता है, लेकिन जब यहीं उम्र के उस दौर में आता है जब हमे लगभग पता रहता है की अब हम सिर्फ कुछ दिनों के ही मेहमान है। 
1687255622 untitled project 2023 06 20t151503.110
बुढ़पा एक ऐसी अवस्था होती है जब लोग अपने दिनों को याद करते है और यही समय होता है पछतावे का हां पछतावा बुढ़ापे में ही शुरू होता है। हर किसी को बुढ़ापे में ही अपने पुरे जीवन के सही, गलत कामों को याद करने का मौका मिलता है। लगभग सभी को आने बुढ़ापे के दिनों में किसी न किसी बात पर पछतावा रहता ही है खासकर इन 5 पॉइंट्स पर, जो सभी को सोचने पर मजबूर कर देते है। 
1687255633 untitled project 2023 06 20t151543.767
हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई नर्स ब्रोनिवेयर ने इस ने इस बात पर रिसर्च की कि किसी को अपने बुढ़ापे में क्या सोचते है। ब्रोनिवेयर ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि कई लोग विशेष रूप से पांच टॉपिक में गंभीर पछतावे के साथ मरते हैं। ऑस्ट्रेलियाई नर्स ब्रॉनी वेयर जिन्होंने 12 सप्ताह तक गंभीर रूप से बीमार रोगियों की देखभाल की। उस समय उन्होंने अपने ब्लॉग जिनका नाम ‘प्रेरणा और चाय’ था। 
1687255641 untitled project 2023 06 20t151630.852
उसमे उन्होंने अपनी भावनाओं को लिखा था। उसके बाद उन्हें ‘द टॉप फाइव रिग्रेट्स ऑफ द डाइंग’ नामक पुस्तक के रूप में सबके सामने लाया गया। वो पांच क्या है आए जानते है। सबसे पहला कि मैं दूसरों से कुछ भी उम्मीद किए बिना अपना जीवन बहादुरी से जीना चाहता था। दूसरा मुझे लगता है कि मैंने काफी मेहनत नहीं की।
1687255651 untitled project 2023 06 20t151654.368
तीसरा मुझे लगता है कि मुझे अपनी भावनाओं को बहादुरी से व्यक्त करना चाहिए था। चौथा मैं दोस्तों के करीब रहना चाहता था। पांचवा मैं खुश रहना चाहता था। ब्लॉग में ब्रोनी वेयर के लेखन के अनुसार ऐसा लगता है कि बहुत से लोगों ने विशेष रूप से इन मामलों में पश्चाताप किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।