Bali की ये खूबसूरत प्राकृतिक और प्राचीन जगहें, जहां जाना चाहता है हर कोई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bali की ये खूबसूरत प्राकृतिक और प्राचीन जगहें, जहां जाना चाहता है हर कोई

bali 1 1
अक्सर लोगों में विदेश घूमने और वहां की खूबसूरत जगहों का लुफ्त उठाने की चाह होती है।
bali 2
माउंट बटुर में आप प्राकतिक सुंदरता का लुफ्त उठा सकते हैं।
bali 3
ताना लोह मंदिर एक चट्टान पर निर्मित अत्यंत ही प्राचीन मंदिर है। यहाँ हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं।
bali 4 1
बाली स्विंग में आप प्राकृतिक झरनों और झूलों आनंद का आनंद ले पाएंगे।
bali5 1
बाली में आप बाली सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। यहां आपको एक गाइड के जरिये सभी जानकारी भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।