भालू की फोटो ने लुटा सभी का दिल, सोशल मीडिया पर Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भालू की फोटो ने लुटा सभी का दिल, सोशल मीडिया पर Viral

आजकल एक जंगली भालू की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रही है

हम इंसानो को तो फोटो खींचना और सेल्फी लेना काफी अच्छा है लेकिन क्या आप सोच सकते हो की कोई जानवर भी अपना सेल्फी निकला सकता है वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जो जंगल में जा कर जानवरो की फोटो निकलते है जिससे आप जानवरो की अच्छी फोटोज देख पाते है लेकिन कुछ फोटोग्राफर जानवरो की और अच्छी फोटो लेने के लिए अपना कैमरा जंगल में लगा कर छोड़ देते है कई बार इन कमरों में ऐसी चीजें कैद हो जाती है जो काफी ज्यादा वायरल हो जाती है| 
आजकल एक जंगली भालू की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद लगता है की जैसे भालू ने सेल्फी लिए हो दरअसल अमेरिका के कोलोराडो में एक वयंजीव कैमरे पर एक काले भालू का कुछ हैरत में डाल देनी वाली तस्वीर सामने आई है रिपोर्ट के अनुसार उस कैमरे से ली गई 580 फोटो में से 400 तस्वीर भालू की है ओपन स्पेस एंड माउंटेन पार्क्स में उस वक्त सारा माजरा एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने अपने कैमरे जंगल में लगा के छोड़ा था वहां से जा रहे एक भालू को वह कैमरा मिल गया जिसके बाद तो भालू ने उस कैमरे से छेड़खानी कर डाली इस दौरान भालू की बेहद बेहतरीन फोटो कैमरा ने कैद कर ली| 
1675167554 img 1674995432997 451
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर इन तस्वीरों को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपनी एक पोस्ट में शेयर किया है.जिसमें काले भालू को देखा जा सकता है| ओपन स्पेस एंड माउंटेन पार्क्स के ट्विटर अकाउंट से भी भालू की तस्वीरें शेयर की हैं भालू की इन मजेदार सेल्फी ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है. फिलहाल भालू की यह सेल्फी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं हर कोई किसी जानवर को इस तरह से सेल्फी लेते देख काफी हैरान हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।