भालू लेडिज टॉयलेट में घुसकर सो रहा था, देखकर लोगों की निकल गईं चीखें, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भालू लेडिज टॉयलेट में घुसकर सो रहा था, देखकर लोगों की निकल गईं चीखें, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमेरिका के मोंटाना

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो अमेरिका के मोंटाना शहर के एक होटल का है। उस होटल में ऐसी घटना हुई है जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया है। दरअसल इस होटल के अंदर एक भालू सोने के लिए लेडीज टॉयलेट के अंदर घुस गया। एक वेबपोर्टल के अनुसार, यह होटल नेशनल फॉरेस्ट के पास बना हुआ है और यहां पर कई वाइल्डलाइफ अधिकारी आते हैं। 
1567676461 bear in ladies toliet
ऐसा पहली बार हुआ है जब भालू इस होटल में चला गया। इस मामले पर जब होटल के मैनेजर और मालिक से बात की तो उन्होंने कहा कि होटल के टॉयलेट में भालू फंस गया था। उसके बाद उसे वहीं पर नींद आ गई और सो गया। जब टॉयलेट में लड़कियां गईं तो भालू को देखकर उनकी चीखें निकल आईं। 
1567676517 bear
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बीते सोमवार को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक भालू टॉयलेट के काउंटर पर सो रहा है। सबसे अच्छी बात ये हुई कि किसी को भी उस भालू ने नुकसान नहीं पहुंचाया था। लेकिन लड़कियां भालू को देखकर डर गई थीं। 
1567676567 bear in ladies toliet 1
इस पर होटल के मैनेजर ने बात करते हुए कहा कि, होटल के गलियारे में एक काला भालू आ गया था। लड़कियों के टॉयलेट में भालू खिड़की की ओर सो गया था। शहर के पुलिसकर्मी और मोंटाना के वाइल्डलाइफ अधिकारियों का शुक्रिया जिन्होंने हमारे मेहमानों की सुरक्षा की। 

होटल के कोनर डेविड ओ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बाहर निकलने की कोशिश भालू ने की लेकिन बहुत ऊपर खिड़की थी जिसके बाद वह काउंटर पर ही हो गया। वहां पर बहुत ठंडक थी इसलिए सो गया। भालू को बहुत तेज नींद भी आ रही थी। 
1567676623 bear in ladies toliet 2
उन्होंने आगे कहा कि भालू होटल में किसी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नहीं आया था। वाइल्डलाइफ के अधिकारी वहां पर कुछ देर बाद आ गए और उसका चेकअप किया। भालू की तबीयत बिल्‍कुल सही थी और फिर वह उसे वहां से ले गए थे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत शेयर किया गया। 68 हजार से ज्यादा फेसबुक पर लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है वहीं वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट भी किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।