होली में सावधान: शख्स ने भाई के ऊपर फेंका पानी तो, हो गया केस, अब 30 साल की जेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

होली में सावधान: शख्स ने भाई के ऊपर फेंका पानी तो, हो गया केस, अब 30 साल की जेल

अमेरिका के फ्लोरिडा से एक बड़ी ही हैरत में डाल देनी वाली कहानी आई है। दरअसल ली काउंटी

इस दुनिया में आपको कई सारे ऐसे लोग बड़े आसानी से मिल जाएंगे, जो लोगों को परेशान करने में काफी आगे रहते है। होली आने वाली है सभी लोग इसके लिए अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर रहे है। अब होली आने वाली है तो जाहिर है कि कोई पानी के गुब्बारे जरूर मारेगा। छोटे से लेकर बड़े ताल इस बात को अच्छे से जानते है। कुछ तो पानी के गुब्बारे या अन्य किसी चीज से पानी फेकने को नजर अंदाज कर देते है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इस बात को काफी बड़ा मुद्दा बना देते है।
1677499158 black and white glass of
खासकर बड़े-बुजुर्ग लोग ये कभी नहीं चाहते की कोई उन पर गुब्बारे या किसी और चीज से पानी फेके। होली अपने देश के साथ-साथ अब दुनिया के कई देशो में मनाया जाता है। अमेरिका के फ्लोरिडा से एक बड़ी ही हैरत में डाल देनी वाली कहानी आई है। दरअसल ली काउंटी में रहने वाले 64 साल के डेविड शेरमैन पॉवेलसन को अपने भाई ने इस कारण जेल भेज दिया क्योकि उनके भाई ने उनके ऊपर पानी फेका था। कोई भी इंसान अपने बढ़ते उम्र के साथ दिमागी और शाररिक दोनों तौर पर कमजोर होता चला जाता है। 
डेविड शेरमैन भी अपने बढ़ती उम्र में इस चीज के शिकार हो गए। कहानी कुछ ऐसी है एक रात डेविड शेरमैन और उनके भाई साथ बैठ कर खाना खा रहे थे। दोनों में तभी एक बात को लेकर कहासुनी हो गई, इतने में ही डेविड ने पास में रखे पानी के बड़े गिलास का सारा पानी अपने भाई के ऊपर फेक दिया। इस छोटी से बात के लिए उनक भाई ने रात को घर पर पुलिस बुला ली, पुलिस को कॉल कर उन्होंने बोटा था “मेरी जान खतरे में है। 
1677499187 the government s decision comes in the wake of arr 1677469825145 1677469825145 1677469835021 1677469835021
दिलचस्प बात ये रही कि इतनी सी बात के लिए डेविड पर एक खास किस्म का चार्ज लगाया गया है। ये चार्ज किसी शख्स पर तब ही लगाया जाता है, जब उसने किसी को जान-बूझकर बड़ी शारीरिक क्षति पहुंचाई हो या फिर किसी को हमेशा के लिए अपाहिज बना दिया हो। हालांकि इस केस में ऐसा कुछ नहीं हुआ और डेविड के भाई को कोई जख्म नहीं आए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।