Barbie And Oppenheimer फिर आये आमने-सामने, पिंक डोसा के बाद अब लोग कर रहे ओपेनहाइमर डोसा की डिमांड... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Barbie and Oppenheimer फिर आये आमने-सामने, पिंक डोसा के बाद अब लोग कर रहे ओपेनहाइमर डोसा की डिमांड…

बार्बी और ओपेनहाइमर मूवी का क्रेज दर्शकों के बीच बढ़-चढ़ कर देखने को मिला, या कहिए कि दोनों के बीच तकरार इतनी थी की सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए। यहां तक ये भी देखा गया कि एक ही फ्रेंड ग्रुप में लोग के विचार नहीं मिल रहे थे। किसी के लिए बार्बी देखना जरूरी था तो किसी के लिए ओपेनहाइमर। कोई पिंक थीम को अपनाना चाहता था तो कोई ब्लैक थीम। यहां तक की बार्बी इंस्पायर्ड थीम के चलते मार्केट में अब बार्बी डोसा भी सामने आया है। जिसे देख कर ओपेनहाइमर ग्रुप अब ओपेनहाइमर इंस्पायर्ड डोसा की डिमांड कर रहा है।
1693226977 coconut dosa
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लक्ष्य नामक एक यूजर ने पिंक डोसा की वीडियो शेयर की थी। जिसे देख कर कुछ लोग इसे खाने को उतावले तो कुछ के लिए यह एक डरावने सपने जैसा है। इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा – “बीटरूट डोसा”। वीडियों में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति गर्म तवे पर गुलाबी रंग का बैटर फैलाता है, जिसके बाद उसी रंग का मिश्रण भरा जाता है। आखिर में वह डोसे को केले के पत्ते पर रखता है इसके बाद वह पत्ते पर पुदीना, टमाटर और नारियल के साथ कई तरह की चटनी परोसता है।

वीडियो के वायरल होने के साथ ही  कई लोगों ने इसे खाने की इच्छा जताई तो किसी ने इसका स्वाद लेने से भी तोबा कर लिया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए हुए लिखा- “मुझे मेरा ओपेनहाइमर डोसा खाना है”। वहीं एक ने लिखा-  “ओपेनहाइमर डोसा ?????” 
1693226879 whatsapp image 2023 08 28 at 5.56.45 pm
जबकि कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्हें पिंक डोसा देखकर ही अजीब लगने लगा। एक यूजर ने लिखा- “डोसा ने मजाक नहीं भाई”, वहीं अन्य ने लिखा- “डोसा से मेरा प्यार यही खत्म होता है”। जबकि एक यूजर लिखती है-“डोसा का सत्यानाश कर दिया”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।